21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर के गंगा घाट पर एक ही परिवार के चार बच्चे डूबे, पत्रकार पुत्र समेत तीन की मौत

मृतकों में डुमरांव के प्रभात खबर के संवाददाता मनोज मिश्रा का पुत्र भी शामिल है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार पहुंच गये हैं और फिलहाल शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

बक्सर. सदर प्रखंड के कृतपुरा के समीप गंगा में स्नान करने के दौरान चार बच्चे डूब गए जिनमें से 3 की मौत हो गई. जबकि एक का इलाज अभी जारी है. बक्सर में एक ही परिवार के चार लोग गंगा में डूब गये. मौके पर मौजूद लोगों ने एक को बचा लिया, लेकिन तीन की गहरे पानी में चले जाने के कारण मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब श्राद्ध के दशकर्म संस्कार के बाद सभी लोग गंगा में स्नान कर रहे थे. घटना दानी कुटिया के पास स्थित गंगा घाट की है. परिवार की एक महिला की 10 दिन पहले मौत हो गयी थी और आज परिवार उसके श्राद्ध का दसकर्म के बाद गंगा घाट पहुंचे थे.

बचाने के दौरान एक के बाद तीन लोग डूब गये

पारिपारिक सूत्रों का कहना है कि दशकर्म संस्कार के बाद सभी लोग गंगा में स्नान कर रहे थे. गंगा में डूबते एक शख्स को बचाने के दौरान एक के बाद तीन लोग डूब गये. इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतकों में डुमरांव के प्रभात खबर के संवाददाता मनोज मिश्रा का पुत्र भी शामिल है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार पहुंच गये हैं और फिलहाल शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

श्राद्ध कर्म के बाद परिजन कर रहे थे स्नान

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कृतपुरा के समीप लक्ष्मीपुर निवासी संजय मिश्रा की माता का शुक्रवार को दशकर्म था. इसी में शामिल होने के लिए संजय मिश्रा के बहनोई डुमरांव निवासी मनोज मिश्रा उर्फ बबलू मिश्रा अपने पत्नी और बच्चों के साथ पहुंचे हुए थे. उनके साथ-साथ संजय मिश्रा के एक और रिश्तेदार उत्तर प्रदेश के मुगलसराय के चुपेपुर गांव के निवासी धनंजय मिश्रा भी सपरिवार पहुंचे हुए थे. दशकर्म के दौरान घर के सदस्य कृतपुरा के समीप गंगा घाट पर स्नान पहुंचे. वहां संजय मिश्रा के 14 वर्षीय पुत्र सत्यम मिश्रा, मनोज मिश्रा के 18 वर्षीय पुत्र विकास मिश्रा तथा धनंजय मिश्रा के 10 वर्षीय पुत्र प्रियांशु और 15 वर्षीय पुत्र प्रिंस भी पहुंचे और गंगा में स्नान करने के लिए उतरे.

एक बच्चे का चल रहा इलाज

वह स्नान कर ही रहे थे तभी पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे. स्थानीय लोगों ने जब यह नजारा देखा तो किसी तरह बच्चों को गंगा से निकाला गया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने संजय मिश्रा के पुत्र सत्यम मिश्रा, मनोज मिश्रा के पुत्र विकास मिश्रा एवं धनंजय मिश्रा के पुत्र प्रियांशु मिश्रा को मृत घोषित कर दिया, जबकि धनंजय मिश्रा का 15 वर्षीय पुत्र प्रिंस अभी भी सदर अस्पताल में इलाजरत है. इस घटना के सामने आते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल मौके पर जो भी मौजूद है वह मृत बच्चों के परिजनों को सांत्वना प्रदान करने की कोशिश कर रहा है.

लगातार हो रही है गंगा में डूबने की घटनाएं

गंगा में डूबने की घटनाएं लगातार हो रही है. पिछले दिनों ही राजधानी पटना में तीन अलग-अलग जगहों पर डूबने से करीब आधा दर्जन बच्चों की जान चली गयी थी. पटना के दीघा के पाटी पुल घाट, गांधी घाट और कंगन घाट पर नहाने गये चार लोग गंगा नदी में डूब गये, जिसमें एक शख्स की मौत हो गयी. वहीं, तीन लोग अब भी लापता है.

घंटों तलाशी के बाद मिला डूबे हुए शख्स का शव

पहली घटना पीरबहोर थाने के गांधी घाट (एनआइटी) पर हुई, जहां गर्दनीबाग थाना क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय जितेंद्र राम जल लाने के लिए परिवार के साथ गया था. गंगाजल लेने के लिए दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहराई में चला गया. जब तक लोग उसे बचाने की कोशिश करते, तब तक युवक डूब चुका था. घंटों तलाशी के बाद डूबे हुए शख्स के शव को एसटीआरएफ की टीम ने निकाला.

पांच दोस्त गंगा में नहाने गये थे

वहीं दूसरी घटना दीघा थाना क्षेत्र के पाटी पुल का है. यहां पांच दोस्त गंगा में नहाने गये थे. नहाने के दौरान मस्ती करने के चक्कर में एक युवक डूबने लगा. अपने दोस्त को डूबता देख कर उसे बचाने गया एक और युवक तेज बहाव में बह गया. कुछ मिनटों में दोनों गंगा नदी में समा गये. यहां एसडीआरएफ की टीम दोनों युवकों को ढूंढ़ने के प्रयास में जुटी हुई है. डूबने वाले दोनों युवकों की पहचान भेली कुमार उर्फ कुंदन और छोटन कुमार के रूप में की गयी है. दोनों परसा के कुरथौल के रहने वाले हैं.

दो किशोर को लोगों को बचा लिया

तीसरी घटना पटना सिटी की है. जहां चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट पर गंगा स्नान के दौरान एक किशोर डूब गया, जबकि दो किशोर को लोगों को बचा लिया गया. लापता किशोर की तलाश में देर शाम तक गोताखोर की ओर से अभियान चलाया गया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. चौक पुलिस ने बताया कि एसडीआरएफ के सहयोग से गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जायेगा. खाजेकलां थाने के नून के चौराहा निवासी चाय दुकानदार मो टुन्नू के 12 वर्षीय पुत्र इरशाद दो दोस्तों के साथ कंगन घाट आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें