20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Chunav 2021 : बर्दवान में CPM की रैली में TMC- BJP पर जमकर बरसे मानिक सरकार, बोले- ममता ने बंगाल को खोखला कर दिया

Bengal Chunav 2021, Bengal News, पानागढ़ (बर्दवान) : पश्चिम बंगाल के बर्दवान शहर स्थित टाउन हॉल मैदान में CPM की जनसभा आयोजित हुई. इस जनसभा में शामिल वामनेताओं ने TMC और BJP पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा 3 नये कृषि कानून समेत अन्य मामलों में पूंजीपतियों के इशारे पर कार्य करने का आरोप लगाया गया. वहीं, पश्चिम बंगाल में मौजूदा तृणमूल सरकार के खिलाफ भी आक्रोश व्यक्त किया. इस जनसभा में त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री व पोलित ब्यूरो सदस्य मानिक सरकार भी शामिल हुए.

Bengal Chunav 2021, Bengal News, पानागढ़ (बर्दवान) : पश्चिम बंगाल के बर्दवान शहर स्थित टाउन हॉल मैदान में CPM की जनसभा आयोजित हुई. इस जनसभा में शामिल वामनेताओं ने TMC और BJP पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा 3 नये कृषि कानून समेत अन्य मामलों में पूंजीपतियों के इशारे पर कार्य करने का आरोप लगाया गया. वहीं, पश्चिम बंगाल में मौजूदा तृणमूल सरकार के खिलाफ भी आक्रोश व्यक्त किया. इस जनसभा में त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री व पोलित ब्यूरो सदस्य मानिक सरकार भी शामिल हुए.

जनसभा को संबोधित करते हुए श्री सरकार ने कहा कि केंद्र सरकार के किसान नीति के खिलाफ वामपंथियों का आंदोलन लगातार जारी रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के समक्ष जो वादे किये थे कि देश को बिकने नहीं देंगे. देश को झुकने नहीं देंगे, लेकिन आज जनता की आंखों में धूल झोंका जा रहा है. वहीं, सरकारी संपत्तियों को निजी उद्योगपतियों के हाथों एक के बाद एक करके बेचा जा रहा है. रेल, पेट्रोलियम उत्पाद समेत AIC पर भी अब इनकी नजर है. केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के किसानों के खिलाफ जो दगाबाजी कि है उसका मुंहतोड़ जवाब देश की जनता जरूर देगी.

उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार के साथ ही राज्य की मौजूदा तृणमूल सरकार के खिलाफ भी आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार ने राज्य को खोखला कर दिया है. पश्चिम बंगाल की क्रांतिकारी भूमि तृणमूल के भ्रष्टाचार, अराजकता तथा अवैध कारोबार के कारण गर्त में चला गया है. यही कारण है कि इसके नेता हर रोज दल छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. भाजपा ऐसे भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं को अपने वाशिंग मशीन में धोने का वादा कर देश की जनता तथा राज्य की जनता को एक बार फिर को गुमराह कर रही है.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : TMC को लगा एक और झटका, डायमंड हार्बर विधायक दीपक हलदर BJP में शामिल, विरोध में लोगों ने दिखाये काले झंडे

श्री सरकार ने कहा कि दादा और दीदी यानी मोदी और ममता पर कटाक्ष करते हुए दोनों ही दल के नेताओं पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश को गर्त की ओर लेकर जा रही है. आने वाले दिनों में देश में खाद्य समस्या एक विकराल रूप धारण करेगी. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल का दाम लगातार गिर रहा है. उसके बाद भी देश में लगातार पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ रहे हैं. सरकार देश को खोखला करने के नियत से यह कदम उठा रही है. मूल्य वृद्धि भी आकाश छू रहा है. इसके पीछे केंद्र सरकार के समर्थन करने वाले पूंजीपति और उद्योगपति लाल हो रहे हैं, जबकि देश की जनता कंगाल हो रही है.

उन्होंने कहा कि देश की जनता अपने को असहाय बोध कर रही है. बड़े- बड़े कल- कारखानों के मालिक लगातार श्रमिकों की छटनी कर रहे हैं. बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. देश में रोजगार का कोई सृजन नहीं हो रहा है. देश में हाहाकार मचा हुआ है. देश में कृषि नीति असंवैधानिक रूप से पारित करने की कोशिश की गयी है जिसका लगातार विरोध होता रहेगा. देश के किसान और श्रमिक आंदोलन में एकत्र हो रहे हैं. देश और राज्य की यह पीड़ित जनता संगठित होकर इन सरकारों के खिलाफ इनके शोषण के खिलाफ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी. देश की भाजपा सरकार देश के लोगों के आंदोलन और उनके हक की लड़ाई को दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन यह आंदोलन और यह लड़ाई नहीं रुकने वाली और ना दबने वाली है. बहुत ही जल्दी यह विस्फोटक रूप धारण करेंगी.

उन्होंने कहा कि देश में धर्म- जात के नाम पर भाजपा सरकार लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है. देश को विभाजित करने की साजिश केंद्र की भाजपा सरकार रच रही है. भाजपा अब बंगाल में नजर गड़ाए हुए है. अगर बंगाल में भाजपा सरकार आती है, तो बंगाल का विभाजन निश्चित है. बंगाल की जनता को तय करना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह भाजपा को अपने मताधिकार से रोकती है या नहीं.

Also Read: बंगाल चुनाव से पहले रथ यात्रा के लिए भाजपा ने सरकार से मांगी अनुमति

इस दौरान मंच पर प्रदेश किसान अध्यक्ष अमल हलदर, प्रदेश महिला नेत्री अंजू कर, CPM केंद्रीय कमेटी सदस्य आभास राय चौधुरी, CPM पार्टी सचिव पूर्वी बर्दवान जिला अचिंतो मल्लिक समेत अन्य CPM नेताओं ने भी अपने जनसभा को संबोधित किया.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें