13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Chunav: पश्चिम बंगाल में अगले महीने शुरू होगा कांग्रेस का प्रचार अभियान, राहुल-प्रियंका संभालेंगे कमान

Bengal Chunav, Congress, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जोरदार चुनाव अभियान का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस अपने सबसे सीनियर नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को उतारने जा रहा है. अगले महीने से कांग्रेस के इन दोनों दिग्गज नेताओं के राज्य में चुनाव प्रचार शुरू करने की संभावना है.

Bengal Chunav, Congress, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi: कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जोरदार चुनाव अभियान का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस अपने सबसे सीनियर नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को उतारने जा रहा है. अगले महीने से कांग्रेस के इन दोनों दिग्गज नेताओं के राज्य में चुनाव प्रचार शुरू करने की संभावना है.

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने यह जानकारी दी है. पश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होना है. पश्चिम बंगाल के लिए कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी श्री प्रसाद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी माकपा नीत वाम मोर्चा के साथ संयुक्त रूप से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा का मुकाबला करेगी.

श्री प्रसाद ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ सिलसिलेवार बैठकें कीं और राज्य में पार्टी के संगठन का जायजा लिया. जितिन प्रसाद ने कहा, ‘हम राज्य में वाम मोर्चे के साथ संयुक्त कार्यक्रम कर रहे हैं. हम वाम मोर्चा के साथ मिलकर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा का अगले विधानसभा चुनाव में संयुक्त रूप से मुकाबला करेंगे.’

Also Read: Mission Bengal: अमित शाह सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता करेंगे पश्चिम बंगाल का दौरा

भाजपा द्वारा अपने केंद्रीय नेताओं के राज्य का तूफानी दौरों के साथ जोरदार चुनाव प्रचार शुरू करने और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के केंद्रीय नेतृत्व के बमुश्किल राज्य का दौरा करने के बारे में पूछे जाने पर श्री प्रसाद ने कहा कि दोनों पार्टियों का काम करने का तरीका अलग-अलग है.

उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा का कोई चेहरा (नेतृत्व) नहीं है, यही कारण है कि उसके केंद्रीय नेता यहां आ रहे हैं. प्रसाद ने कहा, ‘लेकिन कांग्रेस में, हम मजबूत प्रदेश नेताओं में यकीन करते हैं. बंगाल में हमारे पास मजबूत नेतृत्व है, इसलिए हमें यहां केंद्रीय नेताओं को लाने की कभी जरूरत महसूस नहीं हुई.’

Also Read: Bengal Chunav: उप चुनाव आयुक्त ने पश्चिम बंगाल के आगामी चुनाव के लिए तैयारियों का जायजा लिया

उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आ रहा है, इसलिए जनवरी से राहुल और प्रियंका सहित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के वरिष्ठ नेताओं के राज्य में नियमित रूप से चुनाव प्रचार करने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने पिछले महीने कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा विधानसभा चुनाव तक हर महीने राज्य का दौरा करेंगे.

श्री नड्डा अक्टूबर में एक दिन के दौरे पर और पिछले हफ्ते दो दिन के दौरे पर बंगाल पहुंचे, जबकि शाह नवंबर में दो दिनों के लिए राज्य में पहुंचे थे. श्री शाह के 19 दिसंबर से दो दिवसीय दौरा करने का कार्यक्रम है.

Also Read: राष्ट्रपति शासन से नहीं डरती तृणमूल कांग्रेस, सुब्रत मुखर्जी ने कहा

बैठक में मौजूद रहे कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘हमने जितिन जी को इस बात से अवगत कराया कि समूचा प्रदेश नेतृत्व वाम मोर्चे के साथ गठजोड़ करना चाहता है. लेकिन, हमने यह भी कहा कि सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू होनी बाकी है.’ श्री चौधरी और श्री प्रसाद ने उत्तर 24 परगना जिले के नागरबाजार इलाके में एक रैली को भी संबोधित किया.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें