11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : बीएसएफ ने आईसीपी पेट्रापोल पर यात्री बस से 7 लाख बांग्लादेशी मुद्रा जब्त की

पश्चिम बंगाल के दक्षिण बंगाल सीमांत के तहत आईसीपी पेट्रापोल 179 वीं वाहिनी ने आईसीपी पेट्रापोल पर यात्री बस से बांग्लादेशी मुद्रा जब्त किया है.बीएसएफ जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर कोलकाता से ढाका जाने वाली यात्री बस की तलाशी ली तो उसमें 3 लोगों के पास से 7 लाख बांग्लादेशी मुद्रा बरामद हुआ है.

पश्चिम बंगाल के दक्षिण बंगाल सीमांत के तहत आईसीपी पेट्रापोल 179 वीं वाहिनी ने आईसीपी पेट्रापोल पर यात्री बस से बांग्लादेशी मुद्रा जब्त किया है.यह घटना कोलकाता इलाके में घटी.बीएसएफ जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर रोजमर्रा की तरह कोलकाता से ढाका जाने वाली यात्री बस की तलाशी ली तो उसमें 3 लोगों के पास से 7 लाख बांग्लादेशी मुद्रा बरामद हुआ है.

गिरफ्तार किए गए तस्करों से पूछ-ताछ जारी 

पकड़े गए तस्करों की पहचान तपन दास (चालक), प्रशांत दत्ता (परिचालक) और सुशांत दास (सहायक), के रूप में हुई़ है. ये लोग उत्तर 24 परगना के रहने वाले बताये जा रहे हैं. ये मुद्रा तस्कर गैर कानूनी तरीके से भारत से बांग्लादेश लेकर जा रहे थे. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि ये मुद्रा उन्होंने लिटन घोष जो कि डनलप का रहने वाला था उससे लिया था और आगे ले जाकर इसे श्यामोली परिवहन के ऑफिस ढाका, बांग्लादेश में सौंपनी थी. लेकिन बीएसएफ ने बस की तलाशी के दौरान ये नकदी उनसे जब्त कर ली. गिरफ्तार किए गए तस्करों और जब्त बांग्लादेशी मुद्रा को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम ऑफिस पेट्रापोल को सौंप दिया गया.

बीएसएफ तस्करों के लेकर काफी अलर्ट मोड में है

179 वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर ने बताया की सीमा सुरक्षा बल भारत बांग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है. आगे उन्होंने बताया कि इस तरह की तस्करी में और भी लोगों के लिप्त होने के आसार है, इसके लिए हमारा खुफिया विभाग लगातार खोजबीन कर रही है.

3 करोड़ के सोने की बिस्किट के साथ बीएसएफ ने तस्कर को किया था गिरफ्तार

पश्चिम बगाल के दक्षिण बंगाल सीमांत के तहत सीमा चौकी पीपली, 158 वीं वाहिनी के मुस्तैद जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर एक तस्कर को 55 सोने के बिस्किट के साथ गिरफ्तार किया गया है. जब्त बिस्किट का वजन 6415.530 ग्राम है जिनकी अनुमानित कीमत 3,26,22,970 रुपए आंकी गई है .पूछताछ के दौरान तस्कर ने स्वीकार किया है कि वह पिछले 15 सालों से इस तरह की तस्करी में लिप्त है. आगे उसने बताया कि उसको ये बिस्किट उसे बांग्लादेशी तस्करों ने दिए थे.

रिपोर्ट : अमित शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें