Coronavirus In West Bengal : कोलकाता (शिव कुमार) : लॉकडाउन के बाद भी पश्चिम बंगाल में कोरोना का प्रकोप काफी तेजी बढ़ता ही जा रहा है. अगस्त महीने में लगातार सातवें दिन राज्य में कोरोना के 2600 से अधिक मामले सामने आये हैं, जो राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है. शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 2,912 नये मामले सामने आये हैं, जबकि एक दिन में 52 लोगों की मौत हुई है.
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,912 नये मामले सामने आये हैं, जबकि एक दिन में 52 लोगों की मौत हुई है. इन्हें लेकर राज्य में अब तक कुल 89,666 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब तक 1,954 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राज्य में अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 24,652 हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 2,037 लोग स्वस्थ हुए हैं. इन्हें लेकर राज्य में अब तक 63,060 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
आपको बता दें कि गुरुवार को 2,954 लोग संक्रमित हुए हैं, जो एक दिन का नया रिकॉर्ड था, जबकि 56 लोगों की मौत हुई थी. इसी के साथ पिछले 24 घंटे में रिकवरी रेट में भी गिरावट दर्ज की गयी है, जो 70.34 से घट कर 70.33 फीसदी हो चुकी है. वहीं संक्रमण दर बढ़ कर 8.50 फीसदी हो चुकी है. एक दिन में रिकॉर्ड 25,258 नमूने जांचे गये हैं.
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 52 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इनमें कोलकाता में 20 एवं उत्तर 24 परगना जिले में 14 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है यानी इन दोनों जिलों में एक दिन में 34 लोगों की मौत हुई है.
Posted By : Guru Swarup Mishra