16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुगली में पेड़ से लटका मिला भाजपा कार्यकर्ता का शव, हमलावर हुई पार्टी, कहा- कार्यकर्ता का बलिदान बंगाल में परिवर्तन का मार्ग करेगा प्रशस्त

Bengal news, Kolkata news : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हुगली जिले (Hooghly district) में रविवार (13 सितंबर, 2020) को एक भाजपा कार्यकर्ता (BJP worker) का शव एक पेड़ से लटका मिला है. यह जानकारी पुलिस ने दी है. पुलिस ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता गणेश रॉय (Ganesh Roy) का शव गोघाट क्षेत्र के खांटी में अपने गांव के पास एक पेड़ से लटका मिला.

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हुगली जिले (Hooghly district) में रविवार (13 सितंबर, 2020) को एक भाजपा कार्यकर्ता (BJP worker) का शव एक पेड़ से लटका मिला है. यह जानकारी पुलिस ने दी है. पुलिस ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता गणेश रॉय (Ganesh Roy) का शव गोघाट क्षेत्र के खांटी में अपने गांव के पास एक पेड़ से लटका मिला.

भाजपा ने आरोप लगाया कि गणेश की हत्या सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के सदस्यों द्वारा की गयी. वहीं राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने सभी आरोपों से इनकार किया है. बताया जा रहा है कि गणेश रॉय शनिवार शाम से लापता थे. पुलिस ने कहा कि उनकी मौत के पीछे की परिस्थितियों की जांच की जा रही है.

भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने ट्वीट किया कि भय, आतंक, गुंडागर्दी, आराजकता और हिंसा जब किसी राजनीतिक दल की कार्यशैली का अधिकृत अंग हो जाये, तो समझ लीजिए उसका अंत निकट है. उसका जनता के बीच जाने का साहस खत्म हो गया है. वो जनता को भयाक्रांत कर उन्हें दूर भगाना चाहती है. उन्होंने कहा कि बंगाल का बच्चा- बच्चा बोल रहा है. ममता शासन डोल रहा है. गणेश राय का बलिदान व्यवस्था परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करेगा.

Also Read: West Bengal News : वर्चुअल सभा में जेपी नड्डा ने किया ममता बनर्जी पर हमला, कहा- बंगाल में वोट बैंक व तुष्टिकरण की हो रही राजनीति

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने आरोप लगाया कि गणेश रॉय की हत्या कर तृणमूल ने फिर उनका शव पेड़ से लटका दिया गया. उन्होंने कहा कि ये सब कुछ आधी रात में किया गया, ताकि इलाके में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं में दहशत फैलायी जा सके.

गौरतलब है कि विगत 28 जुलाई, 2020 को पूर्वी मिदनापुर जिले के हल्दिया में एक भाजपा के बूथ अध्यक्ष का शव लटका मिला था. उस घटना से पहले भाजपा नेता और हेमताबाद के विधायक देवेंद्र नाथ रॉय (Devendra Nath Roy) का शव उत्तर दिनाजपुर जिले में उनके घर के पास भी लटका मिला था. उनके परिवार ने आरोप लगाया था कि तृणमूल कांग्रेस ने उनकी हत्या की है, लेकिन सत्तारूढ़ दल ने फिर से सभी आरोपों को नकार दिया था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था यह आत्महत्या का मामला है. कल इस बाबत दायर आरोप पत्र में भी आत्महत्या ही करार दिया गया है. पिछले कुछ वर्षों में बंगाल में कई भाजपा कार्यकर्ताओं के शव राज्य के विभिन्न हिस्सों में लटके मिले हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें