23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उप-चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने की बंगाल चुनाव की तैयारियों की समीक्षा, कानून-व्यवस्था को बताया खराब

उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जतायी. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी.

कोलकाता : उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जतायी. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सुदीप जैन के साथ बैठक में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि श्री जैन ने यह स्पष्ट किया कि वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान जिस प्रकार की हिंसा हुई थी, वह ‘अस्वीकार्य’ है. इस संबंध में एक अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर कहा कि आयोग कर्तव्यों की उपेक्षा करते पाये गये अधिकारियों के खिलाफ कड़े कदम उठा सकता है.

उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों को हटा दिया जायेगा और आयोग विधानसभा चुनाव को एक चुनौती के रूप में देख रहा है तथा वह स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय, गृह सचिव एचके द्विवेदी और पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र ने बैठक में हिस्सा लिया.

Also Read: West Bengal Election 2021: ममता बनर्जी के परिवार में भाजपा की सेंध? दीदी के भाई कार्तिक ने की बगावत

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में चुनाव संपन्न कराये जाने की संभावना है. 294 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने 200 और तृणमूल कांग्रेस ने 200 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक हिंसा भी तेज हो गयी है.

Also Read: West Bengal Election 2021 Date: जल्द कोलकाता आयेगा चुनाव आयोग का फुल बेंच, 2016 में 6 चरणों में हुआ था वोट

भाजपा का आरोप है कि उसके 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पश्चिम बंगाल में मार डाला गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हालांकि बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने से इनकार किया है. वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने चुनावों के दौरान केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है. उन्होंने यह भी कहा है कि लोकतांत्रिक तरीके से उनकी पार्टी ममता बनर्जी की सरकार को परास्त करेगी.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें