25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैर और कमर में आई चोट

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को दुर्घटना का शिकार होते-होते बची. जलपाईगुड़ी से सभा को संबोधित करने के बाद बागडोगरा जाने के दौरान मौसम खराब होने से उनके हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को बड़ी दुर्घटना का शिकार होते-होते बची है.अचानक मौसम खराब होने की वजह से उनके हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है. हालाॅकि इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान उनके पैर और कमर में चोट आई है. 5 फीट की ऊंचाई से कूदने की वजह से उन्हें चोट लगी है. फिलहाल वह डाॅक्टरों की देख – रेख में है. तृणमूल नेता राजीब बनर्जी का कहना है कि ममता बनर्जी बिल्कुल सुरक्षित हैं. गौरतलब है कि उनके हेलीकॉप्टर की सेवक एयरबेस पर आपात लैंडिंग कराई गई थी. वह जलपाईगुड़ी के क्रिन्टी में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के बाद बागडोगरा जा रही थीं.

आज ही कोलकाता वापस आएगी मुख्यमंत्री

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आज कोलकाता वापस आ रही है. इस घटनाक्रम के बाद फैसला किया गया कि ममता बनर्जी सड़क मार्ग से बागडोगरा हवाई अड्डे तक जाएंगी और वहां से कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगी. उनका दोपहर तीन बजे कोलकाता पहुंचना था लेकिन अब सड़क मार्ग से बागडोगरा हवाई अड्डे तक आने की वजह से उन्हें कोलकाता पहुंचने में देर होने का अनुमान लगाया गया है. मुख्यमंत्री बनर्जी पंचायत चुनाव के लिए राज्य के उत्तरी हिस्से में अनेक क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं. गौरतलब है कि अगामी 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होना है.जिसको लेकर तैयारियां जारी है.

खराब मौसम के कारण हुई इमरजेंसी लैंडिंग

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी जलपाईगुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद बागडोगरा हवाई अड्डे जा रही थीं तभी उनका हेलीकॉप्टर बैकुंठपुर के जंगलों के ऊपर उड़ान भरते समय खराब मौसम वाले क्षेत्र में पहुंच गया. बहुत तेज बारिश हो रही थी ऐसे में पायलट ने आपात स्थिति में हेलीकॉप्टर उतरने का फैसला किया.

Also Read: पंचायत चुनाव से पहले केंद्र के इशारे पर लोगों को डरा रहे बीएसएफ के जवान, कूचबिहार में बोलीं ममता बनर्जी पायलट के सूझ-बूझ से टली बड़ी घटना

बता दें कि आम तौर पर, किसी हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग के लिए अधिकारियों से अलग से अनुमति की आवश्यकता होती है, लेकिन स्थिति इतनी भयावह हो गई कि पायलट ने इजाजत का इंतजार नहीं किया. अचानक हेलीकॉप्टर उतारने के फैसला किया. इस वजह से बड़ी घटना टल गई. हालाॅकि मुख्यमंत्री के पैर और कमर में चोट आई है.

Also Read: TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने ईडी को लिखा पत्र, कहा – ‘पेश नहीं हो सकता’, जानें कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें