11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल के कुलपतियों ने कहा : कॉलेजों-विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षा पर सरकार की सलाह का इंतजार करेंगे

Final Semester Exam News: कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के विभिन्न विश्वविद्यालयों (Universities) के कुलपतियों (Vice Chancellors) ने कहा है कि वे दुर्गा पूजा (Durga Puja) से पहले अक्टूबर तक कॉलेजों (Colleges) और विश्वविद्यालयों (Universities) में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं (Final Semester Exams) कराने की किसी भी योजना को आगे बढ़ाने से पहले राज्य के उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) से सलाह की प्रतीक्षा करेंगे.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों (Vice-Chancellors of Universities) ने कहा है कि वे दुर्गा पूजा (Durga Puja) से पहले अक्टूबर तक कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं (Final Semester Exam) कराने की किसी भी योजना को आगे बढ़ाने से पहले राज्य के उच्च शिक्षा विभाग से सलाह की प्रतीक्षा करेंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने दो दिन पहले कहा था कि कोई भी राज्य या विश्वविद्यालय 30 सितंबर तक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित किये बिना छात्रों को प्रोन्नत नहीं कर सकता है. जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के प्रो वाइस चांसलर चिरंजीब भट्टाचार्य ने कहा कि उन्होंने अक्टूबर तक अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित करने के तौर-तरीकों और व्यवहार्यता के बारे में प्रारंभिक स्तर पर निर्णय लिया है.

उन्होंने आगे कहा, ‘हम अगले सप्ताह तक शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, हमारे संकाय, छात्रों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने के बाद कोई औपचारिक रुख अपनायेंगे.’ उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के कुलपति सुबीरेश भट्टाचार्य ने कहा कि विश्वविद्यालय सभी विकल्पों पर विचार करने और राज्य सरकार द्वारा दी गयी सलाह के बाद दुर्गा पूजा से पहले अक्टूबर में अंतिम सेमेस्टर परीक्षा कराने के बारे में सोचेगा.

Also Read: Indian Railways News, Kolkata Metro Train: बंगाल में शुरू होगी मेट्रो और लोकल ट्रेन सेवा! रेलवे बोर्ड को मुख्य सचिव ने लिखी चिट्ठी

उन्होंने कहा, ‘जैसा कि मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया है कि हम किसी भी संभावित तारीख को तय करने से पहले, सरकार के साथ बातचीत करेंगे, जो अक्टूबर में भी हो सकती है. यह उच्चतम न्यायालय निर्णय के अनुरूप है कि कोई राज्य यदि 30 सितंबर तक परीक्षा आयोजित नहीं करा पाता है, तो उसे यूजीसी से संपर्क करना होगा. आशा है कि तब तक महामारी की स्थिति में थोड़ा सुधार हो जायेगा.’

प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय की कुलपति अनुराधा लोहिया ने कहा, ‘हम एक आपातकालीन बैठक कर रहे हैं. अब बात नहीं कर सकते.’ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा था, ‘मैंने हमारे शिक्षा मंत्री से कहा है कि अक्टूबर में दुर्गा पूजा से पहले विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित करने की संभावना पर गौर करें. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों परीक्षाओं के विकल्पों पर गौर किया जाना चाहिए.’

Also Read: National Sports Day 2020: द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता धर्मेंद्र तिवारी बोले : आइपीएल की तर्ज पर तीरंदाजों की प्रतिभा निखारने के लिए बने प्रोफेशनल टीम

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें