पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के 12वें नोटिस के बावजूद राज्य के कानून मंत्री मलय घटक दिल्ली में इडी दफ्तर में बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे. बताया जा रहा है कि मलय घटक ने अपने वकील के जरिये इमेल भेजकर इडी अधिकारियों को फिर से एकबार दिल्ली न आने से जुड़ी वजह के बारे में बताया है.
सूत्रों का कहना है कि वकील के जरिये दिल्ली में स्थित इडी अधिकारियों को भेजे गये इमेल में श्री घटक ने कहा है, कोयला तस्करी मामले में मुझसे जिन सवालों का जवाब जानने के लिए मुझे दिल्ली बुलाया जा रहा है, मैं दिल्ली आकर उन सारे सवालों का जवाब दूंगा. राज्य में कुछ दिनों में होनेवाले पंचायत चुनाव के खत्म होते ही मैं दिल्ली आऊंगा. फिलहाल मैं राज्य में पंचायत चुनाव में थोड़ा व्यस्त हूं. अभी दिल्ली आना मेरे लिए मुमकिन नहीं है, लेकिन चुनाव खत्म होने के साथ ही मैं दिल्ली आकर इडी दफ्तर में इडी के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलूंगा और सारे सवालों का जवाब दूंगा.
Also Read: इस बार भी बंगाल के पंचायत चुनाव में खूनी खेल जारी, 1 की मौत ,7 घायल
इडी सूत्रों का कहना है कि इस मामले की जांच में और समय दिया जाना संभव नहीं है, इसके कारण ही बार-बार मलय घटक को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए दिल्ली आने को कहा जा रहा था. इस मामले में जुड़े काफी अहम सवालों का जवाब उनसे जानना है. अबतक 12 बार नोटिस भेजने के बावजूद मलय घटक दिल्ली नहीं आये हैं. अदालत को इसकी जानकारी देने के साथ इस बारे में कानूनी जानकारों से सलाह ली जा रही है. जल्द इस मामले में वे सख्त कार्रवाई करने को बाध्य होंगे.