पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है.आज महानवमी के दिन राज्य भर में लोग मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन करते नजर आ रहे है. वहीं मंदिरों में भी लोग पूजा करते हुए दिखे. हावड़ा, हुगली के विभिन्न पूजा पंडालों में महानवमी पर लोगों की भीड़ सुबह से ही उमड़ने लगी है. सुबह से ही पंडालों में लोगों की खासकर महिलाओं की काफी भीड़ देखने को मिली. महिलाएं व युवतियां भारतीय पोशाकों में मां का आशीर्वाद लिया. पंडालों में सुबह से ही इतनी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही थी कि पूजा आयोजकों कहना था कि शाम तक भीड़ को संभालना मुश्किल हो जाएगा.
पश्चिम बंगाल में मौसम विभाग की ओर से अष्टमी के दिन से ही बारिश की संभावना जताई गई थी और लगाातार बारिश भी हो रही थी लेकिन महानवमी के दिन मौसम ने करवट बदल ली. सुबह से ही धूप खिली हुई थी. ऐसे में पूजा पंडाल में घूमने वालों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो आज भी कई जगहों पर हल्की फुल्की बारिश हो सकती है.
Also Read: Durga Puja 2022 : बंगाल में बारिश का कहर जारी, तेज हवा की वजह से गिरा पूजा पंडाल तो कहीं भरा पानी
आज महानवमी के दिन पूजा पंडालों में सुबस से ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है.महानवमी के दिन अधिक भीड़ उमड़ने का कारण यह है कि आज पूजा का आखिरी दिन होने की वजह से अधिक लोग अधिक संख्या में पूजा पंडालों में दर्शन के लिये आते है.श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब ने इस बार वेटिकन सिटी की तर्ज पर अपना पूजा मंडप बनाया है यहां पर भीड़ का नियंत्रित करना पूजा आयोजकों के लिये भी मुश्किल हो रहा है. छोटे से छोटे पूजा पंडाल में भी काफी भीड़ नजर आ रही है.
श्रीभूमि, त्रिधारा, चलता बागान, भूमि दुर्गोत्सव कमेटी, मोहम्मद अली पार्क, कुम्हारटोली पार्क, पांच पल्ली, 21 पल्ली, संतोष मित्रा स्क्वायर, एकडालिया, बाबू बागान क्लब सार्वजनिक दुर्गा पूजा, दम दम पार्क, तरुण संघ, बालीगंज कल्चरल एसोसिएशन पूजा पंडाल, बादामतला संघ, नाकतला उदयन संघ, एकडलिया एवरग्रीन क्लब, मुदियाली क्लब जैसे पूजा पंडालों में अधिक भीड़ होने की संभावना है. यह पूजा पंडाल ऐसे है जहां पर हर बार लोगों की भीड़ देखने को मिलती है.