पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूचबिहार में सभा के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि ऐसा लगता है कि बीएसएफ को गोली मारने का विशेषाधिकार मिल गया है. आये दिन बीएसएफ लोगों की गोली मार कर हत्या कर दे रही है. यह सब अधिकार बीएसएफ को भाजपा की ओर से दिया जा रहा है. बीएसएफ की सीमा 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर कर दी गई है. लेकिन अब बीएसएफ की मनमानी नहीं चलेगी इसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पंचायत चुनाव में तो भाजपा की हार निश्चित है. लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में भाजपा को हरा कर नई सरकार बनाएंगे. मोदी बाबू कभी अमेरिका जा रहे हैं. कभी रुस जा रहे हैं, लेकिन राज्य के लोगों को पैसा नहीं दे रहे हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार आवास के 100 दिन के काम के पैसे नहीं दे रही है. ये पैसे लेकर रहेंगे. किसी की भी मनमानी नहीं चलने देंगे.
Also Read: बंगाल पंचायत चुनाव : नामांकन पत्र वापस नहीं लेने पर दंपती सीपीएम प्रार्थी के घर पर बमबाजी, 2 जिंदा बम बरामद
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा, पंचायत चुनाव में हार गए तो भी याद रखिएगा राज्य में सरकार हमारी ही होगी .उन्होंने कहा कि गोली मार कर हत्या की जाती है. लेकिन उनके खिलाफ कोई मामला नहीं होता है. क्या एक होम मिनिस्टर गुंडा होता है ? पंचायत चुनाव हो रहा है और वह अफ्रिका घूम रहे हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि दिल्ली में महागठबंधन की कोशिश चल रही है. बंगाल का महाघोट तोड़कर दिल्ली में महाजोट का गठन किया जाएगा. इसकी कोशिश की जा रही है.
Also Read: बंगाल पंचायत चुनाव : केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है. इसके पहले नामांकन के दौरान राज्य भर से अलग-अलग हिस्सों से हिंसा की खबरें आई थीं. हिंसा को लेकर बीजेपी हाईकोर्ट गई थी, जहां से केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती का आदेश जारी हुआ था. हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार और राज्य चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन राहत नहीं मिली है.
Also Read: ‘डरें नहीं, हम हैं न…’ पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले सेंट्रल फोर्सेस ने किया फ्लैग मार्च