13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी कल से दो दिन के चेन्नई दौरे पर, ला गणेशन के घरेलू कार्यक्रम में शामिल होंगी टीएमसी सुप्रीमो

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई जा रही हैं. अपने दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री वहां पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ला गणेशन के घरेलू कार्यक्रम में भाग लेंगी. वह वहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से भी मिलेंगी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) बुधवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई जा रही हैं. अपने दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री वहां पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ला गणेशन (La Ganesan) के घरेलू कार्यक्रम में भाग लेंगी. वह वहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से भी मिलेंगी. राज्य सचिवालय नवान्न के सूत्रों की मानें, तो मुख्यमंत्री बुधवार दो नवंबर को अपराह्न तीन बजे कोलकाता एयरपोर्ट से विशेष विमान के जरिए चेन्नई जायेंगी. वहां एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे तमिलनाडु के में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मिलने उनके घर जायेंगी.

Also Read: Sarkari Naukri: पश्चिम बंगाल में टेट की परीक्षा 11 दिसंबर को, एक लाख से अधिक लोगों ने किये आवेदन
दक्षिण भारत के महत्वपूर्ण नेताओं से करेंगी मुलाकात

एमके स्टालिन के साथ ममता बनर्जी वहां दक्षिण भारत के महत्वपूर्ण नेताओं से भी मिलेंगी. गौरतलब है कि तीन नवंबर को सुश्री बनर्जी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ला गणेशन के पैतृक निवास पर आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होंगी और उसी दिन कोलकाता लौट आयेंगी. वैसे में गणेशन के राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से पिछले तीन महीनों में राजभवन और राज्य सरकार के बीच शायद ही कोई मतभेद रहा हो.

राज्यपाल ने सीएम को अपने बड़े भाई के जन्मदिन पर किया है आमंत्रित

बता दें कि इस साल काली पूजा के अवसर पर बंगाल के अस्थायी राज्यपाल एल गणेशन ममता बनर्जी के आवास 30 बी हरीश चटर्जी स्ट्रीट पर उनके घर पर आयोजित काली पूजा में भाग लेने गए थे. एल गणेशन के साथ उनकी पत्नी भी गईं थीं. राज्यपाल को सीएम ममता बनर्जी ने अपना पूरा घर दिखलाया था. राज्यपाल ने आश्चर्य जताया था कि सीएम इतने दिनों से प्रशासनिक और महत्वपूर्ण पदों पर रहने के बावजूद कैसे इतने छोटे घर में रहती हैं. राज्यपाल ने उनकी काफी प्रशंसा की थी और उन्हें अपने भाई के 80वें जन्म दिन पर चेन्नई आने के लिए निमंत्रण दिया था. बता दें कि जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति नियुक्त किए जाने के बाद इस साल जुलाई में मणिपुर के राज्यपाल गणेशन को पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.

Also Read: पंचायत चुनाव में कुणाल घोष को मिली बड़ी जिम्मेदारी, नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी को देंगे चुनौती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें