20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना काल में मकर संक्रांति पर 150 रुपये में घर बैठे करें गंगा सागर स्नान, 25 ड्रोन एवं 1000 कैमरों से होगी सागर मेला 2021 की निगरानी

कोरोना संक्रमण की वजह से यदि आप इस साल गंगा सागर मेला में नहीं जा पा रहे हैं, तो कोई बात नहीं. आप घर बैठे मकर संक्रांति 2021 के दिन पुण्य सागर स्नान का लाभ ले सकते हैं. वह भी सिर्फ 150 रुपये में. दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सागर द्वीप में तमाम व्यवस्था की है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सागर मेला 2021, गंगा सागर मेला 2021 News in Hindi and Today's Trending Topics on Prabhat Khabar. गंगा सागर मेला 2021 Latest Photos and Videos News in Hindi. ganga sagar mela 2021 in south 24 pargana district of west bengal.

कोलकाता : कोरोना संक्रमण की वजह से यदि आप इस साल गंगा सागर मेला में नहीं जा पा रहे हैं, तो कोई बात नहीं. आप घर बैठे मकर संक्रांति 2021 के दिन पुण्य सागर स्नान का लाभ ले सकते हैं. वह भी सिर्फ 150 रुपये में. दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सागर द्वीप में तमाम व्यवस्था की है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

इस बार मेले का बजट एक करोड़ रुपये के लगभग होगा. पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के 15 विभाग मिलकर इस खर्च को वहन करेंगे. कोलकाता के अलीपुर स्थित जिला परिषद में दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारी डॉ पी उल्गानाथन ने प्रभात खबर से ये बातें कहीं.

उन्होंने बताया कि गंगा सागर मेला की व्यवस्था राज्य सरकार की ओर से हर साल की तरह ही की जा रही है, लेकिन कोरोना महामारी को भी नजरअंदाज नहीं किया जायेगा. इसलिए कोरोना के संक्रमण से सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए प्रशासन अतिरिक्त व्यवस्था कर रहा है.

Also Read: West Bengal Election 2021: बंगाल की अस्मिता, संस्कृति और संस्कार को बचाने की लड़ाई, बोले कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद
सागर मेला में किये गये हैं सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उन्होंने बताया कि सभी विभाग के लोगों ने अपने स्तर पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है. पुलिस की व्यवस्था के अलावा जिला प्रशासन की ओर से 25 ड्रोन, 1000 सीसीटीवी कैमरा, 5 कंट्रोल रूम व 5 कोविड अस्पताल की व्यवस्था की गयी है. श्री उल्गानाथन ने बताया कि भीड़ नियंत्रण करने के लिए इस वर्ष बसों की संख्या 195 से 220, वेसल्स की संख्या 40 से 60, उदल लॉन्च 85 से 100 और बार्ज को चार की जगह पांच कर दिया गया है.

Also Read: Suvendu Adhikari News: तृणमूल के शक्ति प्रदर्शन के बाद शुभेंदु ने भरी हुंकार, बोले, ये तो सिर्फ ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है…
150 रुपये में स्नान, घर बैठे करें सागर मेला 2021 का दर्शन

उन्होंने बताया कि इस वर्ष कोरोना को लेकर लोगों को गंगा सागर पहुंचने में परेशानी हो सकती है. प्रशासन श्रद्धालुओं की समस्याओं को समझते हुए ई-स्नान, सोशल मीडिया के माध्यम से ई-दर्शन की व्यवस्था कर रहा है, जिससे श्रद्धालु 150 रुपये में घर बैठे कूरियर के माध्यम से गंगासागर स्नान का लाभ ले सकेंगे, जिसमें लोगों से मात्र सर्विस चार्ज लिया जायेगा. साथ ही फेसबुक, इंंटाग्राम, ट्वीटर, यूट्यूब व वेबसाइट के माध्यम से गंगासागर मेला का लोग लाइव दर्शन कर पायेंगे.

Also Read: VIDEO: बांग्ला संगीत मेला में मंच पर नाचीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ट्विटर पर हुईं ट्रोल

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें