12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने बंगाल के लोगों से माफी मांगी, बताया इतिहास में 30 दिसंबर का महत्व

PM Modi News: मोदी ने कहा कि 1943 की इस घटना के 75 वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2018 में वह अंडमान गये थे. नेताजी के नाम पर एक द्वीप का नामकरण भी किया था. अब इस समय देश आजादी का 75वां वर्ष मना रहा है. इसी अमृत महोत्सव में देश ने 475 वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का संकल्प लिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की यात्रा पर जाना था. उन्हें दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होना था. लेकिन, उनकी मां हीरा बा के निधन की वजह से उनकी यह यात्रा टल गयी. हालांकि, पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सरकारी कार्यक्रमों में शामिल हुए. इसमें हावड़ा स्टेशन से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है. बंगाल न आ पाने के लिए पीएम मोदी ने वहां की जनता से माफी मांगी. साथ ही इतिहास में 30 दिसंबर के महत्व के बारे में भी बताया.

कोलकाता की ऐतिहासिक धरती को पीएम मोदी ने किया नमन

पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने और कई अन्य रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करने के बाद अपने संबोधन में कोलकाता की ऐतिहासिक धरती को नमन किया. कहा कि जिस बंगाल की धरती से वंदेमातरम का जयघोष हुआ, वहां से ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का उन्हें अवसर प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर का इतिहास में अपना महत्व है. वर्ष 1943 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अंडमान में तिरंगा फहराकर भारत की आजादी का बिगुल फूंका था.

475 वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का भारत का संकल्प

श्री मोदी ने कहा कि 1943 की इस घटना के 75 वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2018 में वह अंडमान गये थे. नेताजी के नाम पर एक द्वीप का नामकरण भी किया था. अब इस समय देश आजादी का 75वां वर्ष मना रहा है. इसी अमृत महोत्सव में देश ने 475 वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का संकल्प लिया है. आज इसी में से एक हावड़ा-न्यूजलपाईगुड़ी वंदे भात ट्रेन यहां हावड़ा से शुरू हुई है. आज ही रेलवे और मेट्रो की कनेक्टिविटी से जुड़े अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ.

Also Read: युवा देश के लिए भारतीय रेल भी युवा अवतार ले रहा है, वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के बाद बोले पीएम मोदी
जोका-तारातला मेट्रो जनता को समर्पित

पीएम मोदी ने कहा कि करीब 5,000 करोड़ की लागत से मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. जोका-तारातला मेट्रो चालू हो गया है. इससे शहर के लोगों को कनेक्टिविटी में फायदा होगा. उन्होंने कहा कि आदि गंगा नदी का पुनरोद्धार किया जाना है. आदि गंगा नदी की स्थिति अभी दुर्भाग्य से बहुत खराब है. इसमें जो कूड़ा-कचरा गिरता है. सीवरेज का पानी गिरता है, उसकी सफाई के लिए 600 करोड़ रुपये से अधिक के आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किये जा रहे हैं.

नदियों के प्रिवेंटिव हेल्थ पर काम कर रही सरकार

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमलोग अक्सर व्यक्ति के जीवन में प्रिवेंटिव हेल्थ केयर की बात करते हैं. कहते हैं कि दिनचर्या ऐसी हो कि बीमार पड़ने की नौबत न आये. इसी तरह नदी की गंदगी को साफ करने के साथ ही केंद्र सरकार प्रिवेंशन पर भी बहुत जोर दे रही है. इसका सबसे बड़ा और आधुनिक तरीका है, ज्यादा से ज्यादा आधुनिक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट. आने वाले 10-15 साल बाद की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आज ही आधुनिक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगवाये जा रहे हैं. हमें फॉरवर्ड लुकिंग सोच और एप्रोच के साथ देश को आगे ले जाना है.

Also Read: Indian Railways: पूर्वी भारत के पहले ‘वंदे भारत’ को इस दिन हरी झंडी दिखायेंगे पीएम मोदी, ऐसा है इंटीरियर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें