कोलकाता : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किये गये लॉकडाउन के बावजूद नशे में धुत होकर दूतावास की कार में घूमने वाले दो युवकों और दो लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी गिरफ्तारी शेक्सपियर सरणी थाने की पुलिस ने की है. घटना गुरुवार देर रात की है. पुलिस ने मामले की जानकारी शनिवार को दी है.
कोलकाता पुलिस की ओर से दी गयी जानकारी में बताया गया है कि गुरुवार रात 12:30 बजे के करीब दूतावास की एक कार को कोलकाता पुलिस की नाका चेकिंग टीम ने मिडलटन स्ट्रीट पर रोका था. ड्राइवर नशे में धुत था. जांच की गयी तो पता चला कि कार में दो लड़कियां और दो युवक भी बैठे थे. वे लोग भी मदहोश थे जिसके बाद पुलिस ने कार को शेक्सपियर सरणी थाने में भेज दिया.
थाने में चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा लॉकडाउन के बावजूद वाहन लेकर निकलने के आरोप में चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 और 130 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गयी है.
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह कार एक दूतावास की थी. 2019 में हालांकि दूतावास के साथ इसका एग्रीमेंट खत्म हो गया था, लेकिन इसके नंबर प्लेट और पंजीकरण दूतावास के नाम पर ही हैं इसलिए पुलिस और अधिक जांच में जुट गयी है.