कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी की सरकार को आड़े हाथ लिया है. बीरभूम जिला के रामपुरहाट ब्लॉक में तृणमूल कांग्रेस के नेता भादू शेख की हत्या के बाद हुए नरसंहार के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन (President Rule in West Bengal) लगाने की सलाह केंद्र सरकार को दी. दूसरी तरफ, खबर है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है.
बंगाल में विधि-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं
पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में विधि-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. महज एक सप्ताह में 26 लोगों की हत्या कर दी गयी. ये हत्याएं राज्य के अलग-अलग हिस्से में हुई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए. राज्य में आर्टिकल 356 (राष्ट्रपति शासन) लगाना चाहिए.
बंगाल का नियंत्रण अपने हाथों में ले केंद्र- शुभेंदु
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अगर केंद्र सरकार राष्ट्रपति शासन नहीं लगाती है, तो कम से कम अनुच्छेद 355 का इस्तेमाल करते हुए पश्चिम बंगाल का नियंत्रण अपने हाथों में ले लेना चाहिए. पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा के नेता श्री अधिकारी बंगाल में पिछले साल संपन्न हुए विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.
बीरभूम जिला में 12 लोगों को जिंदा जलाया
बता दें कि बीरभूम जिला में हृदयविदारक घटना हुई है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की हत्या के बाद कई घरों में आग लगाकर एक दर्जन लोगों को जिंदा जला दिया गया. बीरभूम से कोलकाता तक हड़कंप मचा हुआ है. राज्य सचिवालय ने इस घटना पर रिपोर्ट मांगी है. हाई लेवल मीटिंग हुई है और जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है.
Law & order situation across West Bengal is grave. 26 murders have taken place in last one week in different parts of the state. Center should intervene & use Art.356 (President's Rule) or Art.355 to take the situation in their control in Bengal: WB BJP chief Suvendhu Adhikari pic.twitter.com/bkPUK6v6Zy
— ANI (@ANI) March 22, 2022
Posted By: Mithilesh Jha