पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के कांकीनाड़ा स्टेशन के नजदीक रेलवे लाइन के किनारे बम विस्फोट में बच्चे की मौत और पटरी के पास से ही बम मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था . वहीं कांकीनाड़ा की इस घटना को महज 24 घंटे का समय बीता ही होगा कि हावड़ा में टिकियापाड़ा कारशेड के पास रेलवे लाइन के किनारे बम की अफवाह से हड़कंप मच गया. कई घंटों तक ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं. दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि टिकियापाड़ा कार शेड के पास रेल लाइन के किनारे बम जैसी रस्सी से बंधी वस्तु मिली है. तुरंत उच्च अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई है.
Also Read: West Bengal: उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा में खेल-खेल में फटा बम, एक बच्चे की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
टिकियापाड़ा कार शेड के पास बम जैसी वस्तु मिलने से जहां सनसनी फैल गई. वहीं मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने देखा कि रेलवे लाइन के किनारे बम जैसी दिखने वाली वस्तु बम नहीं है, बल्कि रस्सी का बंडल है. गौरतलब है कि कांकीनाड़ा में हुए बम हादसे को देखते हुए आरपीएफ भी सोच में डूब गई थी कि आखिरकार बम कहां से आया है. हालांकि जांच के बाद पता चला कि बम जैसी दिखने वाली वस्तु बम नहीं है.
टिकियापाड़ा कारशेड के पास लंबी दूरी की ट्रेनें और लोकल ट्रेनें काफी देर तक खड़ी रहीं. कई यात्री ट्रेन से उतरकर हावड़ा स्टेशन की ओर भी जाने लगे थे . कई यात्री बम की अफवाह से घबरा गये थे . रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन देते हुए भी नजर आये. गौरतलब है कि बंगाल में बम मिलने की घटना लगातार बढ़ती जा रही है.
Also Read: Bomb Blast: बंगाल के भाटपाड़ा में रेल लाइन के किनारे बम विस्फोट, बच्चे की मौत
भाटपाड़ा नगरपालिका अंतर्गत दस नंबर वार्ड के प्रेमचंद नगर इलाके में 28 और 29 नंबर रेल गेट के बीच मंगलवार सुबह बम विस्फोट में सात वर्षीय एक मासूम की मौत हो गयी. एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे कोलकाता के गैर सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है. बताया जाता है कि दीपावली के बाद वाले दिन मंगलवार सुबह कुछ बच्चे उक्त इलाके में रेलवे लाइन के पास खेल रहे थे. वहां रेलवे लाइन के पास गेंद की तरह कुछ वस्तु रखा था, जिसे उठाकर खेलने के दौरान ही वह विस्फोट हो गया. इसमें निखिल और महेश दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गये.स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर बच्चे की मौत का आरोप लगाया है.
Also Read: West Bengal: राज्य सरकार के पास फंड की कमी, एनसीसी कैडेट्स का रोका गया फंड