16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सरकार को नहीं, सीधे जनता को पैकेज मिलने से तृणमूल हताश : दिलीप घोष

प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लगातार तीसरे दिन आर्थिक पैकेज की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इससे देश के किसान और मजदूर आत्मनिर्भर बनेंगे. लेकिन इसके साथ ही श्री घोष ने तृणमूल कांग्रेस के नेता और मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा : चूंकि पैकेज की राशि सीधे सरकारों को नहीं मिल रही है, इसलिए तृणमूल कांग्रेस के नेता और मंत्री हताश हैं.

कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लगातार तीसरे दिन आर्थिक पैकेज की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इससे देश के किसान और मजदूर आत्मनिर्भर बनेंगे. लेकिन इसके साथ ही श्री घोष ने तृणमूल कांग्रेस के नेता और मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा : चूंकि पैकेज की राशि सीधे सरकारों को नहीं मिल रही है, इसलिए तृणमूल कांग्रेस के नेता और मंत्री हताश हैं.

Also Read: केंद्र की तारीफ करने पर TMC ने राज्यपाल पर साधा निशाना, कहा- भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ लीजिए

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसके पहले आवंटित राशि का हिसाब नहीं दे पायी है. आइला और बुलबुल चक्रवाती तूफान के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा दी गयी मदद भी जनता तक नहीं पहुंची है. उन्होंने कहा कि अब देश के किसान पूरे देश में अपनी फसल की बिक्री कर पायेंगे. इससे किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. उन्होंने तृणमूल के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तृणमूल के नेता केवल सोशल मीडिया व ट्विटर से राजनीति कर रहे हैं.

श्री घोष ने कहा कि तृणमूल सरकार कामकाजी श्रमिकों के हित को लेकर चिंतित नहीं है. ममता बनर्जी ने 30 दिनों में 105 ट्रेन की अनुमति मांगी है, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है. ये ट्रेनें कब और कहां चलेंगे? सुश्री बनर्जी केवल जनता को भ्रमित करना चाहती हैं. बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह द्वारा राज्यपाल को पत्र लिख कर पुलिस कमिश्नर पर जान से मारने की साजिश रचने के आरोप पर श्री घोष ने कहा कि इसके पहले भी श्री अर्जुन सिंह और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ पुलिस आयुक्त अपनी दादागिरी दिखाते रहे हैं. उन्होंने संसद में यह मुद्दा उठाया था. भाजपा अर्जुन सिंह और उनके परिवार के साथ है. वह इस मुद्दे को केंद्रीय गृह मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें