West Bengal News: पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में आज प्रवर्तन निदेशालयकी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक माणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार कर लिया है. बताते चलें कि प्रवर्तन निदेशालय ने टीएमसी के जिस विधायक को गिरफ्तार किया है. वह बंगाल शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से आज की गई कार्रवाई माणिक भट्टाचार्य से लंबी पूछताछ के बाद की है.
जांच में सहयोग नहीं करने पर किया गिरफ्तार
शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक माणिक भट्टाचार्य को ईडी तड़के गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि माणिक से रातभर पूछताछ करने के बाद उन्हें तड़के गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भट्टाचार्य को कथित तौर पर जांच में सहयोग नहीं करने पर गिरफ्तार किया गया है.
सोमवार दोपहर से हो रही थी पूछताछ
सामाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि भट्टाचार्य को पूछताछ के दौरान जांचकर्ताओं के साथ सहयोग न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उनसे पूछताछ सोमवार दोपहर को शुरू की गई थी. उन्होंने जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश भी की. बताते चलें कि माणिक भट्टाचार्य नादिया जिले के पलाशिपारा के विधायक हैं.
पैसे के लेन-देन की जांच कर रही ईडी
बताते चलें कि इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने भट्टाचार्य को मामले की जांच कर रहे केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए जाने से संरक्षण प्रदान किया था. ईडी इस कथित घोटाले में पैसे के लेन-देन की जांच कर रही है, जबकि सीबीआई भर्ती में की गई कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) कथित भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थ चटर्जी को जुलाई में गिरफ्तार किया था.