पश्चिम बंगाल में वर्ष 2014 में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) देने वाले अभ्यर्थियों ने हाइकोर्ट में याचिका दायर कर पर्षद से पूछा है कि 2017 की टेट में 82 अंक प्राप्त करने वाले उत्तीर्ण हैं, तो 2014 में टेट देने वाले अभ्यर्थी क्यों नहीं. आखिर पर्षद 2014 के टेट अभ्यर्थियों के प्रति क्यों उदासीन है. गौरतलब है कि पर्षद ने 2017 में टेट में 82 अंक प्राप्त करने वाले आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण बताते हुए वर्ष 2022 में शुरू की गयी नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति दी है. इसे लेकर ही 2014 के टेट अभ्यर्थियों ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की है.
Also Read: पंचायत चुनाव से पहले मुकुल राॅय के बदले सुर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नदिया में की मुलाकात
इससे पहले, कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश अभिजीत गांगुली ने पिछले सप्ताह प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति मामले में टेट में अनुत्तीर्ण पांच परीक्षार्थियों को नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर प्रदान करने का निर्देश दिया. मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं ने दावा किया था कि वर्ष 2014 के टेट में इन लोगों ने 150 में 82 नंबर पाया था. इस प्रकार इन लोगों ने 54.67 प्रतिशत नंबर प्राप्त किया था. नियम के अनुसार, 54.67 को 55 प्रतिशत के हिसाब से मान्यता देने का नियम है, इसलिए उनके प्राप्तांक को 55 प्रतिशत के हिसाब से मूल्यांकन करना चाहिए. अभ्यर्थियों के आवेदन को स्वीकार करते हुए हाइकोर्ट ने इन्हें नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति दे दी है. लेकिन पर्षद ने 2017 के अभ्यर्थियों के संबंध में तो निर्णय लिया है, लेकिन 2014 के टेट अभ्यर्थियों के संबंध में कुछ नहीं कहा है.
Also Read: अनुब्रत के गढ़ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने भरी हुंकार,कहा – लाठी का जवाब अब लाठी से
कलकत्ता हाइकोर्ट के निर्देश के बाद राज्य प्राथमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर टेट-2017 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के स्कोर जारी कर दिये गये. बोर्ड के अध्यक्ष गौतम पाल ने बताया कि बोर्ड 2014 के उत्तीर्ण टेट प्रार्थियों के भी स्कोर भी जल्द जारी करेगा. ध्यान रहे कि गत तीन नवंबर को हाइकोर्ट के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने सभी उत्तीर्ण टेट अभ्यर्थियों के स्कोर जारी करने का निर्देश दिया था. 150 में से कैटेगरी के हिसाब से हर अभ्यर्थी के स्कोर नाम व रोल नंबर के साथ जारी किये गये हैं. टेट-2017 को लगभग 9,600 अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया था. वहीं, टेट-2014 को 1.25 लाख अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया था