Mahindra XUV300 Price Hike : घरेलू कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की कॉम्पैक्ट एसूयवी कार एक्सयूवी 300 है. इस समय भारत के कार बाजार में कॉम्पैक्ट एसूयवी कार की डिमांड अधिक है. इसलिए कार निर्माता कंपनियां अपनी इस सेगमेंट की कारों को अपडेट करके बाजार में उतार रही हैं. महिंद्रा ने भी एक्सयूवी 300 को अपडेट करके फेसलिफ्ट वर्जन तैयार किया है, जिसे जल्द ही बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, कंपनी ने एक्सयूवी 300 के पुराने मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इसके चलते यह कार करीब 32,000 रुपये महंगी हो गई है. इस कार के बेस मॉडल की कीमत एक्स-शोरूम में करीब 7.99 लाख रुपये है. वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 14.76 लाख रुपये तक जाती है. आइए, इस कार की खासियत के बारे में जानते हैं.
महिंद्रा एक्सयूवी300 वेरिएंट और कलर
महिंद्रा एक्सयूवी300 एसयूवी कार पांच वेरिएंट में आती है, जिसमें डब्ल्यू2, डब्ल्यू4, डब्ल्यू6, डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8 (ओ) शामिल है. इसका टर्बोस्पोर्ट वर्जन बेस वेरिएंट डब्ल्यू2 को छोड़कर सभी वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है. वहीं, अगर इसके कलर्स की बात करें, तो इसमें तीन ड्यूल टोन और सात मोनोटोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस मिलते हैं, जिनमें ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज़ ड्यूल टोन, नापोली ब्लैक ड्यूल टोन, पर्ल व्हाइट ड्यूल टोन, रेड रेज, एक्वामरीन, पर्ल व्हाइट, डार्क ग्रे, डी सैट सिल्वर, नापोली ब्लैक और ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज़ शामिल हैं. इस गाड़ी में 259 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
महिंद्रा एक्सयूवी300 का इंजन और ट्रांसमिशन
महिंद्रा एक्सयूवी300 एसयूवी तीन इंजन ऑप्शन: 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (110पीएस प्रति 200एनएम), 1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल (130पीएस प्रति 230एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (117पीएस प्रति 300एनएम) में उपलब्ध है. इसमें सभी इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबक्स स्टैंडर्ड मिलता है. वहीं, डीजल इंजन और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है.
Also Read: उत्तरकाशी के टनल से श्रमिकों को निकालने में जुटे हैं ‘दक्ष’ बंधु, रातदिन कर रहे काम
महिंद्रा एक्सयूवी300 के फीचर्स और मुकाबला
महिंद्रा एक्सयूवी300 कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले स्पोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पेन सनरूफ (डब्ल्यू4 वेरिएंट से उपलब्ध) और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो एसी और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इसके अलावा, इस कार में पैसेंजरों की सुरक्षा के लिए दिए गए फीचर्स की बात करें, तो इसमें सात एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. भारत के कार बाजार में महिंद्रा एक्सयूवी 300 का मुकाबला हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, निसान मैग्नाइट, किया सोनेट, मारुति फ्रॉन्क्स और रेनो काइगर से है.