13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मात्र 519 रुपये में 6,900Km चलेगी ये कार, कीमत इतनी कम की आप भी रह जाएंगे हैरान!

अगर आप हर दिन 50 से 100 किलोमीटर सफर करते हैं तो आपके लिए रोजाना आपकी जेब से 100 से 200 रुपये खर्च हो जाएंगे. मगर आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताएंगे जिसमें मात्र 550 रुपये महीने का खर्च कर एक महीने में 6,900 हजार किलोमीटर तक चल सकते हैं!

MG Comet EV Range/Mileage
Undefined
मात्र 519 रुपये में 6,900km चलेगी ये कार, कीमत इतनी कम की आप भी रह जाएंगे हैरान! 6

जी हां, हम बात कर रहे हैं MG Comet EV की. एमजी कॉमेट ईवी एक हैचबैक कार है जिसमें चार सीटें हैं. यह 17.3 kWh की लिथियम-आयन बैटरी से लैस है, जो कंपनी के अनुसार एक बार फुल चार्ज करने पर 230 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है. कार में 41.4 hp का इलेक्ट्रिक मोटर है जो 110 Nm का टार्क जेनरेट करता है.

सिर्फ 519 रुपये में 6,900 किलोमीटर चलेगी ये कार!
Undefined
मात्र 519 रुपये में 6,900km चलेगी ये कार, कीमत इतनी कम की आप भी रह जाएंगे हैरान! 7

कंपनी के अनुसार अगर आप एक महीने तक MG Comet Ev हर दिन फुल चार्ज करते हैं तो बिजली का खर्च मात्र 519 रुपये होगा, यानी आप सिर्फ 519 रुपये में 6,900 किलोमीटर तक महीने भर में इस ग्रीन एनर्जी कार को चला सकते हैं.

MG Comet EV Specification
Undefined
मात्र 519 रुपये में 6,900km चलेगी ये कार, कीमत इतनी कम की आप भी रह जाएंगे हैरान! 8

MG Comet EV Specification

  • मोटर: 41.4 एचपी, 110 एनएम

  • बैटरी: 17.3 kWh

  • रेंज: 230 किमी

  • टॉर्क: 110 एनएम

  • टॉप स्पीड: 100 किमी/घंटा

  • चार्जिंग टाइम: 7 घंटे

MG Comet EV Features 
Undefined
मात्र 519 रुपये में 6,900km चलेगी ये कार, कीमत इतनी कम की आप भी रह जाएंगे हैरान! 9

MG Comet EV Features 

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • क्रूज कंट्रोल

  • मल्टीपल ड्राइव मोड

  • रिवर्स पार्किंग कैमरा

  • सनरूफ

MG Comet EV Price
Undefined
मात्र 519 रुपये में 6,900km चलेगी ये कार, कीमत इतनी कम की आप भी रह जाएंगे हैरान! 10

MG Comet EV Price: ये तीन वैरिएंट में आती है जिनकी कीमत क्रमश:

  • पेस: ₹7,98,000

  • प्ले: ₹8,98,000

  • प्लश: ₹9,98,000

कुल मिलाकर, MG Comet EV एक अच्छी इलेक्ट्रिक कार है जो भारतीय बाजार में एक मजबूत दावेदार है. यह कार युवा ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो एक किफायती और सुविधाजनक इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं.

Also Read: मात्र 10 लाख रुपये की ये 14 सीटर सवारी, बड़ी फैमिली के लिए बड़ा सरप्राइज, एक चलता-फिरता AC घर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें