Army Agniveer Recruitment: अग्निवीर सेना भर्ती में फर्जी प्रमाण पत्रों के बाद एक और खुलासा हुआ है. दरअसल कीठम स्थित आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान पर चल रही दौड़ में 115 अभ्यर्थी शक्तिवर्धक दवाओं का इस्तेमाल करने पर पकड़े गए. सेना भर्ती दौड़ से पहले जांच में इसका खुलासा किया गया. इसके बाद इन अभ्यर्थियों को दौड़ में भाग लेने से रोक लगा दिया गया. अग्निवीर भर्ती रैली में शनिवार को अलीगढ़ की खैर और एटा की अलीगंज तहसील के 115 युवा दौड़ से पहले इंजेक्शन और स्टेरॉइड की डोज लेकर दौड़ में शामिल होने आए थे. इस बात की जानकारी के बाद इनकी चालाकी सेना ने पकड़ ली.
मामले में अग्निवीर भर्ती रैली के निदेशक ने बताया कि सुबह सिविल मेडिकल टीम, एसीएम (प्रथम) राम प्रकाश और उपाधीक्षक विक्रांत द्विवेदी ने भर्ती में आए युवाओं की दौड़ से पहले जांच की थी. सिविल मेडिकल टीम को जांच के दौरान कुछ युवाओं के शरीर पर इंजेक्शन लगाए जाने के निशान दिखे. जिसके बाद गहराई से जांच करने पर मालूम पड़ा कि कुछ युवा अवैध रूप से इंजेक्शन और स्टेरॉयड लिए हैं. ऐसे 115 युवकों की जांच के दौरान पहचान हुई है. उन्होंने बताया कि ऐसे युवा अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहें हैं. ऐसे युवाओं की पहचान पुख्ता की जाएं और आगे किसी भी भर्ती के लिए प्रतिबंधित रहें.
Also Read: SBI PO recruitment 2022: एसबीआई पीओ 1673 पदों लिए आवेदन जारी, वैकेंसी, सैलरी समेत जरूरी डिटेल जानें
अग्निवीर भर्ती के निदेशक ने सेना भर्ती के लिए आ रहे युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा ऐसे अनधिकृत और अवैध तरीके न अपनायें, जिससे उनके स्वास्थ्य के साथ-साथ करियर भी खत्म हो जाए. बता दें कि इससे पूर्व 94 अभ्यर्थी फर्जी प्रमामपत्र के साथ पकड़े गए. ये अभ्यर्थी आगरा, हाथरस और फिरोजाबाद के हैं.
Also Read: BPSC 67th Result 2022: BPSC का 15 नवंबर तक आएगा रिजल्ट, इस Direct Link से कर सकेंगे चेक