ED अफसर कैसे बनें : अगर आपको भी प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी में नौकरी करनी है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी है. आप यहां से ईडी में अफसर बनने की योग्यता से लेकर चयन की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
डिटेल्स में देखें
अगर आपको भी सरकारी नौकरी कि तलाश है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें. आज एक ऐसी सरकारी नौकरी के बारे में बताने जा रहा हूं, जिसमें अच्छे वेतन के साथ-साथ रुतबा भी है. आज के समय में आपने ED शब्द तो सुना ही होगा, जिसने हमारे देश के कई दिग्गज नेताओं को गिरफ्तार किया है. ईडी यानी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट जिसे हिंदी में प्रवर्तन निदेशालय कहा जाता है, में अधिकारी बन सकते हैं. लेकिन प्रवर्तन निदेशालय में नौकरी पाने के लिए आपको योग्यता की जानकारी अवश्य होनी चाहिए.
ईडी भर्ती SSC CGL परीक्षा के माध्यम से की जाती है. असिस्टेंट ईडी अफसर की भर्ती के लिए परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है. इन पदों पर बहाली दो चयन प्रक्रिया यानी टियर 1 और टियर 2 के तहत होती है. एक बार जब वे दोनों टियर परीक्षा पास कर लेते हैं तो उन्हें उनके अंकों और योग्यता के अनुसार भर्ती किया जाता है.
ALSO READ – Forest Officer कैसे बनें , जानें योग्यता और सैलरी
ईडी ऑफिसर का काम
एक ईडी अफसर के रूप में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) और मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की रोकथाम करना होता है. किसी को भी दो कानूनों में से किसी एक को तोड़ने वालों की तलाश करना होता है. किसी भी गलत काम की स्थिति में पुलिस संदिग्धों, कारों और स्थानों की खोज कर सकती है. साथ ही बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों को असिस्टेंट ईडी अफसरों द्वारा भी खोजा जा सकता है कि कहीं कोई अवैध कारोबार या मनी का लेन-देन या अधिक संपत्ति तो नहीं है.
ED ऑफिसर बनने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता
वैसे अभ्यर्थी जो ED ऑफिसर बनना चाहते हैं, उन उम्मिदवारों को इस पद की भर्ती में भाग लेने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक है. साथ ही उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से कम और पदानुसार अधिकतम आयु 27/ 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है.
ईडी ऑफिसर बनने की क्या है आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. लेकिन आरक्षित कैटेगरी से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों को आयु में कुछ छूट भी प्रदान की जाती है. ओबीसी के लिए आयु सीमा में छूट 3 वर्ष तक बढ़ा दी गई है, जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए छूट 5 साल है, पीडब्ल्यूडी के लिए 10-15 साल है.
कैसे होगा चयन
ईडी में ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों को SSC द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाले कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन यानी कि SSC CGL में भाग लेना होता है. चयन के लिए उम्मीदवारों को टियर-1 एवं टियर-2 में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) एग्जाम में शामिल होना होगा. इन दोनों ही चरणों में सफल उम्मीदवारों को टियर-3 में लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा. अंत में उम्मीदवारों को टियर-4 में पदानुसार कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा/ डाटा एंट्री कौशल परीक्षा में शामिल होना होगा. सभी चरणों में किये गए प्रदर्शन के आधार पर फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी. जिन उम्मीदवारों का नाम फाइनल लिस्ट में होगा उनको ईडी में ऑफिसर के पद पर तैनात किया जाएगा.
वेतन
ED ऑफिसर कैसे बनें : चयनित कैंडिडेट को हर माह लगभग 44900 रुपए से 142400 रुपए सैलरी दी जाती है.