14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुष NEET UG 2023 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर से शुरू, डिटेल चेक करें

AYUSH NEET UG 2023 Counselling schedule Out: आयुष नीट यूजी 2023 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है. रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर, 2023 से शुरू होगा.

AYUSH NEET UG 2023 Counselling schedule Out: आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (एएसीसीसी) ने आयुष नीट यूजी 2023 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवार AACCC की आधिकारिक साइट aaccc.gov.in के माध्यम से काउंसलिंग शेड्यूल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

विकल्प भरने और लॉक करने की सुविधा 2 सितंबर से

कार्यक्रम के अनुसार, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होगी और राउंड 1 के लिए 4 सितंबर, 2023 को समाप्त होगी. विकल्प भरने और लॉक करने की सुविधा 2 सितंबर को शुरू होगी और 4 सितंबर, 2023 को बंद हो जाएगी. सीट आवंटन की प्रक्रिया 5 सितम्बर से 6 सितम्बर 2023 तक होगी.

सीट आवंटन परिणाम 7 सितंबर को

सीट आवंटन परिणाम 7 सितंबर, 2023 को प्रकाशित किया जाएगा और उम्मीदवार 8 सितंबर से 13 सितंबर, 2023 तक आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट कर सकते हैं.

काउंसलिंग के चार राउंड, सभी ऑनलाइन

काउंसलिंग के चार राउंड होंगे यानी राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड और एएसीसीसी, आयुष मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. तीसरे दौर के बाद, डीम्ड विश्वविद्यालयों की रिक्त सीटें और पात्र उम्मीदवारों की सूची स्ट्रे वैकेंसी राउंड के संचालन के लिए 6 नवंबर 2023 को डीम्ड विश्वविद्यालयों को भेज दी जाएगी. एएसीसीसी काउंसलिंग के स्ट्रे वैकेंसी राउंड के बाद खाली रह गई सीटों को संबंधित राज्यों में स्थानांतरित/वापस नहीं भेजा जाएगा.

एएसीसीसी सीटों के आवंटन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित करती है 

आयुष मंत्रालय की आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (एएसीसीसी) सरकार के तहत स्नातक (बीएएमएस/बीएसएमएस/बीयूएमएस/बीएचएमएस) और स्नातकोत्तर (एमडी/एमएस) पाठ्यक्रमों की अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) सीटों के आवंटन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित करती है. सहायता प्राप्त कॉलेज (15%), डीम्ड विश्वविद्यालय (100%), केंद्रीय विश्वविद्यालय/राष्ट्रीय संस्थान और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय आयुर्वेद/सिद्ध/यूनानी/होम्योपैथी चिकित्सा धाराओं की संस्थागत कोटा सीटें भी. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एएसीसीसी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

AYUSH NEET UG 2023 Counselling schedule यहां चेक करें

AYUSH NEET UG 2023 Counselling schedule यहां चेक करें

Also Read: आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा फॉर्म में सुधार आज से ? जानें क्या एडिट कर सकते हैं क्या नहीं
Also Read: एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई फाइनल रिजल्ट ssc.nic.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक
Also Read: How to buy land on moon: चांद पर खरीदना चाहते हैं जमीन, तो जान लें नियम क्या हैं? कैसे होती है रजिस्ट्री, कीमत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें