Bihar Sarkari Naukri 2024: बिहार के कई कॉलेजों में जल्द ही प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्ति होनी जा रही है. बता दें कि एक लंबे समय से बिहार में ये नियुक्ति नहीं हुई है और इस बार करीब 171 कॉलेजों में प्रिंसिपल के पद पर नियुक्ति होगी. बता दें, कि ये नियुक्ति बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा की जाएगी. बता दें, कि बिहार में कुल 268 एफिलिएटेड कॉलेज वर्तमान में मौजूद हैं.
जूनियर प्रिंसिपल को बनाया जाता था प्रभारी प्रधानाध्यापक
बता दें, कि बिहार में प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति का काम बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा ही किया जाता है. लेकिन बीते कुछ सालों से ऐसे मामले देखने को मिलते हैं जहां कनीय प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक की कुर्सी लिए बैठे हैं. यह मामला सामने आते ही राज्यपाल और कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ इस मामले पर काफी सख्ती से पेश आ रहे हैं.
Also Read: BPSC 70th CCE: बीपीएससी से 19 विभागों में होगी भर्ती, एक से अधिक दिनों में हो सकती परीक्षा
बिहार में कितने कॉलेजों को मिलेंगे प्रिंसिपल?
बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति ने यह निर्णय जारी किया है कि बहुत जल्द 171 एफिलिएटेड कॉलेजों के नए फुल टाइम प्रधानाध्यापक मिल जाएंगे, इसके लिए जल्द ही एक नोटिफिकेशन भी जारी हो सकता है.
Also Read: Bihar Sarkari Naukri: बिहार में 10वीं पास के लिए 50 हजार से ज्यादा वाली नौकरी, ऐसे करें आवेदन