लाइव अपडेट
कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच
कोरोना संक्रमण के कारण इस बार बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गयी. ऐसे में पिछले परीक्षाओं के आधार पर स्टूडेंट्स को अंक दिये गये. जो भी छात्र अपने अंक से संतुष्ट नहीं हैं वे इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन 16 अगस्त से लेकर 15 सितंबर के बीच की जायेगी.
छात्राओं ने मारी बाजी, कुल 99.04 फीसदी विद्यार्थी हुए पास
सीबीएसई की ओर से जारी रिजल्ट के मुताबिक इस बार 99.04 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं. छात्रों की सफलता का प्रतिशत 98.89 फीसदी रहा. छात्राओं ने बाजी मारी और 99.24 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं. ट्रांसजेंडर्स का सफलता प्रतिशत 100 फिसदी रहा.
सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी
सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट जानने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर पहले रोल नंबर चेक करना होगा. उसके बाद छात्र अपने रोल नंबर के आधार पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
रिजल्ट देखने के लिए करें यह काम
-सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
-होम पेज पर 10वीं रिजल्ट 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
-अब यहां मांगी गयी जानकारियों को दर्ज करें.
-इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
-अपने रिजल्ट को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं.
रोल नंबर सर्च करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
-सबसे पहले CBSE के आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
-होम पेज पर दिए गए ‘रोल नंबर फाइंडर 2021’ के लिंक कर क्लिक करें.
-नया पेज खुलने पर अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम और जन्म तिथि दर्ज करें
-सभी जानकारियां भरने के बाद ‘Search Data’ पर क्लिक करें.
-इसके बाद 10वीं का रोल नंबर आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देखा जा सकता है. सीबीएसई ने एक ट्वीट में जानकारी दी है कि cbseresults.nic.in, cbse.gov.in और डिजि लॉकर पर रिजल्ट देखा जा सकता है.
18 लाख बच्चों को है रिजल्ट का इंतजार
इस बार सीबीएसई ने कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी थी. बच्चों का रिजल्ट पिछली परीक्षाओं के अंक और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया है. देश भर में करीब 18 लाख बच्चों का आज रिजल्ट जारी किया जायेगा.
आज जारी होगा सीबीएसई का रिजल्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) रिजल्ट का इंतजार आज खत्म होने वाला है. लाखों विद्यार्थियों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार है. सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आज मंगलवार को दोपहर 12 बजे जारी किया जायेगा. समाचार एजेंसी एएनआई ने इसकी जानकारी दी है. सीबीएसई की आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी इस बात की जानकारी दी गयी है.