24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBSE Board 10th, 12th Exam 2023 Date Sheet कब जारी होगी? कब से शुरू है एग्जाम? जानें लेटेस्ट अपडेट

CBSE Board 10th, 12th Exam 2023 Date Sheet: सीबीएसई 2023 बोर्ड परीक्षा डेटशीट जारी होने के बाद, योग्य छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर विजिट कर टाइम डेबल डाउनलोड कर सकते हैं.

CBSE Board Exam Date Sheet 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 का आयोजन 15 फरवरी, 2023 से किया जाना है. सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षाएं, प्रोजेक्ट वर्क, इंटर्नल असेसमेंट एग्जाम 1 जनवरी, 2023 से शुरू होने वाली हैं. इस बीच, कुछ राज्यों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 नवंबर से शुरू हो चुकी हैं और 14 दिसंबर को समाप्त हो जायेंगी.

CBSE Board Exam Date Sheet 2023: इन वेबसाइट पर जारी होगी डेटशीट

सीबीएसई 2023 बोर्ड परीक्षा डेटशीट जारी होने के बाद, योग्य छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई की ओर से एक आधिकारिक बयान में कहा गया था कि दुनिया भर में कोविड महामारी के प्रभाव कम हो चुके हैं जिसके कारण बोर्ड ने 15 फरवरी, 2023 से 2023 की परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है.

CBSE Sample Papers: सीबीएसई सैंपल पेपर्स

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मार्किंग स्कीम के साथ सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षा सैंपल पेपर 2023 जारी किया है. इच्छुक छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in से सब्जेक्ट वाइज सैंपल क्वेश्चन पेपर देख और डाउनलोड कर सकते हैं. वर्तमान शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए, सीबीएसई एक ही सत्र में सीबीएसई कक्षा 10 परीक्षा और सीबीएसई कक्षा 12 परीक्षा आयोजित करेगा.

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं सैंपल पेपर 2023: कैसे डाउनलोड करें

  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट – cbseacademic.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, “सैंपल क्वेश्चन पेपर” ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • अब “SQP 2022- 23” विकल्प पर क्लिक करें. अब “12वीं / या 10वीं” ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • कक्षा 12/10 के लिए सीबीएसई सब्जेक्ट वाइज सैंपल क्वेश्चन पेपर स्क्रीन पर प्रदर्शित किए जाएंगे.

  • बोर्ड परीक्षा पैटर्न और प्रक्रिया को जानने और चेक करने के लिए सैंपल पेपर का प्रिंटआउट डाउनलोड करें और लें.

सीबीएसई डेट शीट 2023 पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें?

  • छात्र सीबीएसई एग्जाम डेट 2023 पीडीएफ ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट यानी cbse.gov.in पर जाएं.

  • उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें ‘कक्षा 10 2023 सीबीएसई पीडीएफ डाउनलोड की डेटशीट’/ ‘कक्षा 12 2023 सीबीएसई पीडीएफ डाउनलोड की डेटशीट’ लिखा हो.

  • स्क्रीन पर एक नया पीडीएफ डॉक्यूमेंट दिखाई देगा.

  • पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और सीबीएसई डेट शीट 2023 का प्रिंटआउट लें.

सीबीएसई टाइम टेबल 2023 में मिलेंगे ये डिटेल्स

सीबीएसई डेट शीट 2022-23 सत्र में निम्नलिखित विवरण शामिल होंगे

परीक्षा तिथि

परीक्षा का समय

विषय नाम

विषय कोड

परीक्षा के दिन दिशानिर्देश

अधिक जानकारी के लिए, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें