cbse exam date 2020 F&Q, Get all update: कोरोना वायरस के द्वारा किए गए लॉकडाउन के कारण शिक्षाा के क्षेत्र में भी पठन पाठन का कार्य बंद है, इसके अलावा बोर्ड की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया था. सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जुलाई और अगस्त के महिने में लंबित परीक्षाओं को लेने वाली है. परीक्षा को लेकर अभिभावकों एवं छात्रों के मन में कई प्रश्न उठ रहें होंगे. इसको प्रश्नों को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक एफएक्यू (FAQ) जारी किया है. इन एफएक्यू में 23 प्रश्नों के जवाब दिए गए हैं, जो ज्यादातर अभिभावकों एवं छात्रों द्वारा पूछे गए हैं.
इसमें सीबीएसई ने फिर से बताया है कि कोविड-19 महामारी के बीच जिलों को स्थानांतरित करने वाले छात्रों को अपने परीक्षा केंद्रों को बदलने की अनुमति दी जाएगी. बोर्ड ने यह भी कहा कि छात्र एक ही जिले के परीक्षा केंद्र में बदलाव के लिए आवेदन नहीं कर सकते. सीबीएसई ने दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को भी एक जिला माना है, इसलिए छात्रों को क्षेत्र के अंदर केंद्र बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
सीबीएसई ने कोविड-19 महामारी की शुरुआत के कारण शेष कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. ये परीक्षा अब 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी. 2 जून को जारी एक अधिसूचना में, CBSE ने कहा था कि “परीक्षा अब उम्मीदवार के संबंधित स्कूलों में आयोजित की जाएगी न कि पहले से आवंटित परीक्षा केंद्र में.” वैसे छात्र जो हॉस्टल में रहते हैं, वे छात्र जो परीक्षा केंद्रों में बदलाव के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बोर्ड ने यह भी कहा कि परीक्षा केंद्र में बदलाव केवल उन छात्रों को करने की अनुमति दी जाएगी, जो उन जिलों में स्थानांतरित हो गए हैं, जहां सीबीएसई के स्कूल हैं.
सीबीएसई का भारत के 17 जिलों में कोई भी संबद्ध स्कूल नहीं है, जिसमें असम में दक्षिण सालमारा भी शामिल है, छोटा उदयपुर और गुजरात में गिर सोमनाथ, जम्मू और कश्मीर में बांदीपोरा, रुंबन और शोपियां, मणिपुर में कामजोंग, नोनी, फर्जावल और थेंगनोपाल, मेघालय में उत्तर गारो हिल्स, दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स, पश्चिम जयंतिया हिल्स, मिज़ोरम में हनतहयाल और सैतिकुएल, नागालैंड में नोकलाक, और तमिलनाडु में थिरुपट्टूर.
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने स्कूल और कॉलेज रिओपनिंग करने के संकेत दिये थे. उन्होंने कहा था कि हम सभी राज्य सरकार से बातचीत कर रहे हैं, जल्द ही स्कूल और कॉलेज खोलने पर फैसला कर सकते हैं. समय पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि अगस्त के मध्य में ये है सकता है.