CBSE 10th 12th Exam 2023: सीबीएसई 2022 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कुल 94.40 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा रहा है. सीबीएसई 2022 में लड़कियों का पास प्रतिशत 95.21 प्रतिशत है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 93.80 प्रतिशत है. यानी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 1.41 प्रतिशत बेहतर है. सीबीएसई बोर्ड 10वीं टर्म 1 परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर के बीच आयोजित की गई थी. टर्म 1 एग्जाम के रिजल्ट का ऐलान 11 मार्च को किया गया था. जबकि 10वीं क्लास के टर्म 2 परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल से 24 मई के बीच हुआ था. रिजल्ट की घोषणा आज यानी 22 जुलाई को की गई. इसके साथ ही सत्र 2022-23 में होने वाले बोर्ड एग्जाम की तारीख की घोषणा भी कर दी गई है. जानें
कोविड के केसेज कम होने के कारण सीबीएसई बोर्ड की ओर से फैसला लिया गया है कि वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा 23 फरवरी से आयोजित की जाएगी.
विशेष परिस्थितियों के कारण इस बार भी सीबीएसई बोर्ड ने टॉपर लिस्ट जारी न करने का फैसला किया है. और इसलिए सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा के टॉपरों की घोषणा नहीं की गई है. हालांकि बोर्ड की ओर से कहा गया है कि वैसे 0.1 प्रतिशत छात्र जिन्होंने विषयों में हाईएस्ट मार्क्स प्राप्त किये हैं उन्हें योग्यता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा.
बोर्ड ने इस बार भी यह फैसला किया है कि दसवीं कक्षा में बेसिक गणित पढ़ने वाले छात्रों को भी 11वीं में गणित विषय लेने की अनुमति रहेगी. इस संबंध में अलग से विस्तृत नोटफिकेशन बोर्ड की ओर से जल्द ही जारी किए जाएंगे.
Also Read: CBSE 12th कंपार्टमेंट एग्जाम 2022 का आयोजन 23 अगस्त से, टर्म टू सिलेबस पर होगी परीक्षा
परीणाम घोषित होने के साथ ही 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को उनका रिजल्ट डिजिलॉकर में उपलब्ध करा दिया गया है. साथ ही इस बार इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट्स के अलावा छात्रों को उत्तीर्ण प्रमाण पत्र और मार्कशीट की हार्ड कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी.