14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBSE Class 10 Answer Key 2021-22: सीबीएसई क्लास 10 टर्म 1 का आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक

CBSE Class 10 Answer Key 2021-22: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज, 2 दिसंबर को कक्षा 10 की पहली कक्षा की विज्ञान की परीक्षा आयोजित की. छात्रों और शिक्षकों के अनुसार, विज्ञान का पेपर एनसीईआरटी आधारित था. सीबीएसई ने क्लास 10 टर्म 1 सोशल साइंस और साइंस पेपर के लिए आंसर-की जारी कर दी है.

CBSE Class 10 SST and Science Term 1 Answer Key 2021-22: Central Board of Secondary Education – CBSE 10 क्लास टर्म 1 पेपर की शुरुआत हो चुकी है.सबसे पहले एसएसटी यानी सोशल साइंस की परीक्षा का आयोजन किया गया है, जिसके आंसर-की जारी दिए गए हैं.

Also Read: MAT PBT 2021 Admit Card: मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड

साथ ही सीबीएसई कक्षा 10 विज्ञान टर्म 1 (CBSE Class 10 Science Term 1) के लिए आंसर की जारी कर ​दी है. सीबीएसई (CBSE) ने आज क्लास 10वीं के छात्रों के​ लिए Science पेपर का आयोजन किया था. यह सीबीएसई कक्षा 10 टर्म 1 (CBSE Class 10 term 1 Exam) बोर्ड का दूसरा पेपर था, इससे पहले 30 नवंबर को सोशल साइंस का पेपर था.

परीक्षा पैटर्न

बोर्ड द्वारा परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 10 की टर्म 1(CBSE Class 10 term 1 Exam) साइंस विषय की परीक्षा का सुबह 11.30 बजे से शुरू हुई और दोपहर 1 बजे समाप्त हुई. वहीं, सीबीएसई द्वारा जारी एग्जाम पैटर्न के अनुसार टर्म 1 परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गये थे और स्टूडेंट्स को दिये गये विकल्पों में से उत्तर का चुनाव करते हुए इसे उपलब्ध कराई गई ओएमआर शीट में भरना था.

कल होगा होम साइंस की परीक्षा का आयोजन

कल यानी 3​ दिसंबर को होम साइंस (CBSE Class 10 term 1 Exam) की परीक्षा होनी है, जिसका सब्जेक्ट कोड 064 है. यह परीक्षा भी बाकी परीक्षाओं की तरह सुबह 11:30 बजे शुरू होगी और दोपहर 1 बजे खत्म होगी. सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा 11 दिसंबर, 2021 को खत्म होगी. आखिरी पेपर इंग्लिश लैंग्वेज और लिट्रेचर का होगा.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें