20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GATE 2023 के लिए आज तक और IIT JAM के लिए 11 अक्टूबर तक करें आवेदन

GATE 2023 (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) के लिए रजिस्ट्रेशन का मौका आज तक यानी 7 अक्टूबर 2022 तक है. वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने अबतक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वे मौका खत्म होने से पहले आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

GATE 2023: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन का मौका आज तक है. जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार लेट फीस के साथ 7 अक्तूबर, 2022 तक आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. अभ्यर्थी निर्धारित तिथि से पहले आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. परीक्षा के तारीखों की भी घोषणा कर दी गई है 4, 5,11 और 12 फरवरी को होगी.

IIT कानपुर कर रहा गेट का आयोजन

परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर की ओर से किया जायेगा. गेट परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर एनआईटी, आईआईटी और आईआईआईटी में विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले के लिए किया जाता है. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी शेड्यूल को चेक कर सकते हैं. पिछले साल इस परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर की ओर से किया गया था. इस बार गेट का आयोजन आईआईटी कानपुर कर रहा है. परीक्षा फरवरी के पहले व दूसरे सप्ताह में संभावित है.

GATE 2023 Registration: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं.

  • अब वेबसाइट की होम पेज पर ONLINE APPLICATION के लिंक पर क्लिक करें.

  • यहां New Registration के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब Fill Application Form के ऑप्शन पर जायें.

  • नेक्स्ट पेज पर मांगी गई डिटेल्स भर कर रजिस्ट्रेशन करें.

  • रजिस्ट्रेशन फीस जमा करके प्रक्रिया पूरी करें.

  • आवेदन पूरा होने के बाद उसका एक प्रिंट जरूर निकाल लें.

GATE 2023 Registration: आवेदन करने के लिए यहां है डायरेक्ट लिंक

GATE 2023 Application Form यहां से डायरेक्ट आवेदन करें.

IIT JAM 2023 के लिए आवेदन 11 अक्टूबर तक

JAM 2023 परीक्षा के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 11 अक्टूबर तक खुला रहेगा. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं. IIT JAM 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 अक्तूबर है. परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी की ओर से गराया जायेगा.

कौन-कौन कर सकते हैं आवेदन

  • IIT JAM 2023 के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो या ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहे हैं.

  • भारतीय डिग्री वाले विदेशी नागरिक प्रवेश संस्थान की नीति के अधीन आवेदन करने के लिए योग्य हैं.

कौन-कौन से विषयों की हाेगी परीक्षा

आईआईटी जैम 2023 सिलेबस के अनुसार, परीक्षा 7 अलग-अलग विषयों में जैसे- बायोटेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स स्टैटिक्स, मैथमेटिक्स और फिजिक्स की आयोजित की जायेगी.

Also Read: Jharkhand: CBSE टेक्नोलॉजी और ट्वायज थीम पर आयोजित करेगा विज्ञान प्रदर्शनी, 17 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन
क्वेश्चन पैटर्न

आईआईटी जैम 2023 में तीन प्रकार के प्रश्न होंगे-

  • मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन

  • मल्टीपल सेलेक्ट क्वेश्चन

  • न्यूमेरिकल आंसर टाइप क्वेश्चन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें