GATE Exam 2025 : ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट), 2025 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. इस बार गेट परीक्षा का आयोजन आईआईटी रुड़की कर रहा है. कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) मोड में होनेवाली इस परीक्षा के स्कोर परिणाम की घोषणा की तारीख से तीन साल तक वैध रहेंगे. गेट-2025 में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आप हो सकते हैं गेट 2025 में शामिल
कोई भी उम्मीदवार जिसने इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ आर्किटेक्चर/ आर्ट्स/ साइंस एवं कॉमर्स में स्नातक डिग्री प्राप्त ली है, वह गेट-2025 परीक्षा में शामिल हो सकता है. स्नातक डिग्री प्रोग्राम के अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्र भी आवेदन के पात्र हैं.
Also read : इसरो आयोजित करेगा एआई, मशीन लर्निंग का पांच दिवसीय ऑनलाइन कोर्स
गेट-2025 में होंगे 30 टेस्ट पेपर
गेट 2025 परीक्षा में कुल 30 टेस्ट पेपर होंगे. उम्मीदवार एक या दो पेपर का विकल्प चुन सकते हैं. दो टेस्ट पेपर चुनने वाले उम्मीदवारों को कॉम्बिनेशन में प्री-अप्रूव्ड किये गये पेपरों को चुनना होगा. एडिशनल टू-पेपर कॉम्बिनेशन को बाद में इंट्रोड्यूस किया जा सकता है, जो परीक्षा के बुनियादी ढांचे की उपलब्धता और समय-निर्धारण की व्यावहारिकता पर निर्भर होगा.
फरवरी में होगा परीक्षा का आयोजन
सीबीटी मोड में आयोजित की जानेवाली गेट-2025 परीक्षा का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को किया जायेगा. परीक्षा के परिणाम की घोषणा 19 मार्च, 2025 को होगी.
ऐसे करें आवेदन
गेट-2025 के लिए आवेदन 24 अगस्त, 2024 से शुरू होंगे. इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 26 सितंबर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
आवेदन शुल्क : सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1800 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को 900 रुपये का भुगतान करना होगा.
अन्य जानकारी के लिए देखें :https://gate2025.iitr.ac.in