Haryana Police Recruitment 2024: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 6,000 रिक्तियों को भरना है. इसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 5000 पद और महिला उम्मीदवारों के लिए 1000 पद शामिल हैं.
Also Read: IBPS SO Mains Result 2024 Out: आईबीपीएस एसओ मेन्स का रिजल्ट जारी, यहां से देखें परिणाम
Haryana Police Recruitment 2024: इस वेबसाइट को करें विजिट
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Haryana Police Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन
सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं
सबसे पहले ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें
इसके बाग अपना एप्लीकेशन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें
इतना करने के बाद दस्तावेज़ अपलोड करें, और सबमिट करें
आखिरी में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें
Haryana Police Recruitment 2024: ऑनलाइन आवेदन पत्र की तिथि
जारी अधिसूचना के अनुसार पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी से शुरू होगा. वहीं 21 मार्च तक आवेदन किया जा सकेगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे. खास बात यह है कि आवेदन करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा, यानी यह पूरी तरह फ्री है.
Haryana Police Recruitment 2024: योग्यता एवं आयु सीमा
हरियाणा कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन के तहत शैक्षणिक योग्यता के रूप में 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा मैट्रिक में हिन्दी अथवा संस्कृत एक विषय के रूप में होनी चाहिए. ध्यान दें कि निर्धारित योग्यता से उच्च शिक्षा रखने वालों को कोई एक्स्ट्रा वेटेज नहीं मिलेगा. इसके अलावा भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित है. अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
Haryana Police Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया एवं सैलरी
हरियाणा कांस्टेबल भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट, शारीरक दक्षता परीक्षा, शारीरिक जांच परीक्षा एवं नॉलेज टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा. नॉलेज टेस्ट के लिए हर कैटेगिरी से निर्धारित पदों से 4 गुना अधिक उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को लेवल 3 के तहत 21700 रूपए की सैलरी दी जाएगी.