17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HR मैनेजर बनने के लिए कितना चाहिए योग्यता, जानें डिटेल्स में

एचआर मैनेजर की जॉब को सबसे बेस्ट जॉब माना जाता है जिसकी सैलरी लाखों में होती है, एचआर मैनेजमेंट की कोर्स कराने के लिए अनेको ऐसे कॉलेज हैं जिसमें एडमिशन के लिए कैट जैसे एंट्रेंस को पास करना होता है.

किसी भी कंपनी में सबसे महत्वपूर्ण पोस्ट जो होता है वो एचआर का होता है. एचआर अपने कंपनी में काम कर रहे सभी कर्मचारियों के उपर नजर बनाए रखता है, और सभी के कामों को सुनिश्चित करता है.

विस्तार में जानें

किसी भी कंपनी को सुचारु रुप से चलाने के लिए, कर्मचारियों की भर्ती के लिए तथा कंपनी में चल रही कामों को मैनेज करने के लिए HR का जरुरत पड़ता है जो उस कंपनी का सबसे मुख्य व्यक्ति माना जाता है. इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे की आप किसी भी कंपनी का एचआर कैसे बन सकते हैं. कितनी योग्यता चाहिए होती है. साथ ही यह भी बताएंगे की क्या करना पड़ता है और जॉब कैसे मिलता है. इन सभी सवालों के जवाब को जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

अगर आप किसी कंपनी का एचआर बनना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको 12वीं के बाद एचआर मैनेजमेंट में डिप्लोमा का कोर्स करना होगा. जो एक साल का सर्टिफिकेट लेवल कोर्स होता है. इस कोर्स को करते समय आप सिखाया जाता है कि आप कैसे किसी व्यक्ती को अपने रिसोर्स को पूरा करने के लिए प्रभावी परीके से इस्तेमाल कर सकते हैं, इस कोर्स के दौरान मैनेजमेंट स्किल भी सिखाई जाती है.

बीबीए एचआर मैनेजमेंट

बीबीए कोर्स की अवधि तीन साल की होती है, जिसमें बीबीए एचआर मैनेजमेंट यूजी कोर्स है, इसमें प्रवेश के लिए 12वीं कक्षा पास करना आवश्यक है. यह एक वोकेशनल कोर्स है जिसके लिए सीयूईटी का एग्जाम देकर आप एक नामि कॉलेज में नामांकन पा सकते हैं साथ ही कुछ ऐसे कॉलेज भी हैं जो खुद से ही एंट्रेंस एग्जाम आयोजित कराते है.

एमबीए

अगर आप ग्रेजुएशन के बाद MBA में एचआर की पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कैट और सीमेट जैसे एंट्रेंस एग्जाम से गुजरना होता है जिसे पास करने के बाद एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है. इस कोर्स की अवधि 2 साल की होती है.

जरुरी स्किल्स

  • किसी भी कंपनी का एचआर बनने के लिए आपको पढ़ने के साथ- साथ अपने कम्यूनिकेशन स्किल्स पर भी ध्यान देना चाहिए.
  • टीमवर्क- किसी भी कंपनी में टीम के साथ मिलकर काम करने को अच्छा माना जाता है, जिसके लिए HR को होना जरुरी है ताकी कंपनी में उतार- चढ़ाव पर ध्यान देते रहे.

सैलरी

अलग-अलग जॉब सर्च वेबसाइट्स के अनुसार भारत में एचआर मैनेजर की जो सैलरी होती है वो लगभग 7 से 8 लाख रुपये तक होता है. वहीं अगर आप एक अनुभवी हो जाते हैं तो आपको हर साल वेतन के रुप में 15 से 17 लाख तक सैलरी मिल सकती है.

ALSO READ- SBI में बनना है Clerk, तो चाहिए ये योग्यता, जानें वेतन और अन्य जरूरी जानकारी

ALSO READ- SSC : कर्मचारी चयन आयोग में स्टेनोग्राफर कि भर्ती के लिए आवेदन शुरू, देखें आवेदन शुल्क

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें