Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के आवासीय कोचिंग अकादमी के दो छात्र, जिनका आईपीएस में चयन हुआ, उन्होंने सिविल सेवा में सफल होने के लिए टिप्स दिए.
एएमयू के आवासीय कोचिंग अकादमी 2021 बैच के आईपीएस मोहिबुल्लाह अंसारी और 2020 बैच के आईआरटीएस सैफुल्लाह ने छात्रों को सिविल सेवाओं में सफल होने के लिए प्रेरित किया और उन्हें सफलता के लिए टिप्स दिए. दोनों युवा अधिकारियों ने सिविल सेवा की चुनौती का सामना करने के लिए पाठ्यक्रम विकास और योजना में अपने अनुभव साझा किए.
आईपीएस सैफुल्ला ने टिप्स देते हुए बताया कि विद्यार्थियों को लगातार अखबार पढ़ना चाहिए और लिखने का अभ्यास करना चाहिए ताकि उनके उत्तर बेहतर हों. आईपीएस मोहिबुल्लाह अंसारी ने कहा कि नियमित अध्ययन करने से व्यवस्थित तैयारी होगी और नकारात्मक विचार नहीं आते. आत्मविश्वास भी एक वांछनीय गुण है, जिसका मन और मस्तिष्क पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. आईपीएस अधिकारियों ने अपने एएमयू में अध्ययन कर आईपीएस चुने जाने के बाद सिविल सेवा के अपने अनुभव साझा किए.
Also Read: Varanasi News: काशी में दीपावली पर मुस्लिम महिलाओं ने उतारी श्रीराम की आरती, ‘सबके राम’ का दिया संदेश
एएमयू के छात्र रहे आईपीएस अधिकारियों को आवासीय कोचिंग अकादमी ने सम्मानित किया. अकादमी निदेशक प्रो. इमरान सलीम ने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से यूपीएससी की प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो सकते हैं. उप निदेशक प्रो. आसिया चौधरी ने आईपीएस अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए. डा. सबलू खान ने आभार व्यक्त किया और मुहम्मद तारिक ने कार्यक्रम का संचालन किया.
(रिपोर्ट:- चमन शर्मा, अलीगढ़)