लाइव अपडेट
यहां होगा काउंसलिंग
बता दें कि पास हुए स्टूडेंट्स का काउंसलिंग josaa.nic.in पर होगा.यहां छात्रों के लिए सात राउंड का मॉक टेस्ट आयोजित किया जाएगा. काउंसलिंग के आधार पर ही छात्रों को कॉलेज का आवंटन किया जाएगा.
जेईई-मुख्य परीक्षा का परिणाम
इंजीनियरिंग एंट्रेंस 'जेईई मेन 2020 का रिजल्ट जारी हो गया है. परीक्षा में 24 छात्रों को 100 परसेंटाइल मिला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने रिजल्ट की घोषणा की. इंजीनियरिंग, आर्कीटेक्चर और प्लानिंग कोर्सेज में दाखिले के लिए होने वाले राष्ट्रीय स्तर के इस एंट्रेंस टेस्ट में इस साल करीब 6 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. छात्र अपना रिजल्ट, स्कोर कार्ड, कटऑफ jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
पास होने वाले छात्रों को आइआइटी में मिलेगा प्रवेश
जेईई मुख्य परीक्षा एक और दो के परिणाम के आधार पर शीर्ष 2.45 लाख छात्र जेईई-एडवांस परीक्षा में बैठ सकेंगे. जेईई एडवांस 27 सितंबर को होनी है और इसमें पास होने वाले छात्रों को आइआइटी में प्रवेश मिलेगा.
तेलंगाना के आठ छात्रों को 100 परसेंटाइल मिला
तेलंगाना के आठ छात्रों को 100 परसेंटाइल मिले हैं. वहीं, दिल्ली में पांच, राजस्थान में चार, आंध्र प्रदेश में तीन, हरियाणा दो और गुजरात और महाराष्ट्र में से एक-एक छात्र को 100 परसेंटाइल अंक मिले हैं.
जेईई-मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित, 24 छात्रों को मिला 100 परसेंटाइल
इंजीनियरिंग एंट्रेंस 'जेईई मेन 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 24 छात्रों को मिला 100 परसेंटाइल. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने रिजल्ट की घोषणा शुक्रवार देर रात को की.
पिछले साल ये था कटऑफ
बता दें कि 2019 में जनरल कैटेगरी का कटऑफ 89.75 था. वहीं, ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ 74.31, एससी अभ्यर्थियों के लिए 54.01 और एसटी के लिए 44.32 तय किया गया था. इसके अलावा जनरल इडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों का कटऑफ 78.21 तय किया गया था.
स्मार्टफोन पर भी देख सकते हैं जेईई मेन का रिजल्ट
अभ्यर्थी अपने स्मार्टफोन के जरिए भी जेईई मेन का रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर JEE Main Result 2020 के लिंक पर क्लिक करने के बाद आप अपना विवरण डालना होगा, इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते.
इंजीनियरिंग के बेस्ट कॉलेज
एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 के हिसाब से ये हैं इंजीनियरिंग के बेस्ट कॉलेज
1. आईआईटी मद्रास
2.आईआईटी दिल्ली
3. आईआईटी बॉम्बे
4. आईआईटी कानपुर
5. आईआईटी खड़गपुर
27 सितंबर को होगी जेईई एडवांस परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज जेईई मुख्य परीक्षा के नतीजे कुछ ही देर में जारी कर सकता है. जेईई मेन के बाद अब जेईई एडवांस परीक्षा होनी है जो कि 27 सितंबर को होगी. बता दें कि जेईई मेन देशभर में इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन या एंट्री के लिए आयोजित की जाती है.
6.35 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
इस साल 70 से 74 फीसदी छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा दी है. परीक्षा का आयोजन एक सितंबर से लेकर छह सितंबर के बीच हुआ था. इस साल जेईई मेन परीक्षा के लिए 8.58 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 6.35 लाख छात्रों ने वैश्विक कोरोना महामारी के बीच परीक्षा दी थी.
JEE मेन परीक्षा में हुए 74 प्रतिशत छात्र
NTA ने बताया करीब 74 प्रतिशत परीक्षा में शामिल हुए थे. NTA ने कोरोना संकट के बीच परीक्षा को लेकर सुरक्षा पर खास ध्यान दिया था. सोशल डिस्टेंसिंग पर पूरा फोकस किया गया था. जिससे परीक्षा देने वाले छात्रों को कोई दिक्कत न हो.
बस कुछ पल में जारी किया जाएगा रिजल्ट
अब से कुछ पल के बाद NTA जेईई मेल का परिणाम घोषित कर देगा. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड तैयार रखें. परिणाम घोषित होने के बाद, स्कोर कार्ड jeemain.nta.nic.in, और ntaresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
रिजल्ट चेक करने के लिए JEE मेन के आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें. होमपेज पर JEE मेन रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें. एक नया पेज खुलेगा. अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें. अपना जेईई मुख्य परिणाम डाउनलोड करें.
NIRF के अनुसार सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज
एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 के अनुसार, आईआईटी मद्रास भारत में टॉप रैंकिंग वाला इंजीनियरिंग कॉलेज है, इसके बाद आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे है. बॉम्बे, खड़गपुर, कानपुर, गुवाहाटी और रुड़की टॉप 10 रैंकिेंग में शामिल हुए.
शाम 5 बजे आयेगा JEE मेन 2020 का परिणाम, यहां देखें सबसे पहले
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) शाम 5 बजे तक JEE मेन 2020 का परिणाम घोषित कर सकती है. छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in/ ntaresults.nic.in पर देख सकेते हैं.
साल 2019 का ये था कटऑफ
जनरल कैटेगरी की कट-ऑफ - 89.75 प्रतिशत
ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) - 74.31 प्रतिशत
एससी कैटेगरी की कट-ऑफ - 54.01 प्रतिशत
एसटी कैटेगरी की कट-ऑफ - 44.32 प्रतिशत
जेईई मेन और जेईई एडवांस में अंतर
जेईई मेन देशभर में इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. वहीं जेईई एडवांस आईआईटी में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है.जेईई एडवांस परीक्षा के देने के लिए जेईई मेन देना अनिवार्य है.
2.45 लाख उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए योग्य होंगे
जेईई मुख्य परीक्षा पेपर 1 और पेपर 2 के आधार पर टॉप 2.45 लाख उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए योग्य माने जाते हैं. इस परीक्षा के जरिए देश की 23 आईआईटी में एडमिशन मिलता है. जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर को किया जाएगा.
पर्सेंटाइल मार्क्स क्या होते हैं
पर्सेंटाइल मार्क्स छात्रों को दिए गए रिलेटिव मार्क्स का एक मकैनिज्म है. प्रत्येक उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों के बजाय, उम्मीदवारों के बीच तुलना की जाएगाी और अधिकतम स्कोर करने वालों और उसके बाद वालें के बीच के औसत से पर्सेंटाइल निकाला जाएगा.
6.35 लाख उम्मीदवारों ने दी परीक्षा
जेईई मेन परीक्षा के लिए 8,58,273 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सितंबर जेईई में 6.35 लाख उपस्थित हुए. जबकि जनवरी सत्र के दौरान उपस्थिति कुल रजिस्टर्ड उम्मीदवारों का 94.32 प्रतिशत रही थी.
सप्ताह भर के अंदर नतीजे हो रहे जारी
देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिये संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन हर साल अप्रैल में आयोजित की जाती है. लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण इस परीक्षा को कई स्थगित कर दिया गया. इसके बाद1 से 6 सितंबर तक यह परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा समाप्त होने के सप्ताह भर के अंदर नतीजे जारी किए जा रहे हैं.
रिजल्ट पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री का बयान
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को कहा था कि सरकार पर भरोसा रखने और जेईई मेन परीक्षा में भाग लेने के लिए सभी छात्रों और अभिभावकों को मेरा हार्दिक धन्यवाद. परिणाम घोषणा की प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
Tweet
रिजल्ट ऐसे कर सकते हैं चेक
सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं. यहां मौजूद 'JEE Main result 2020' लिंक पर क्लिक करें. अब जेईई मेन लॉगिन डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें. रिजल्ट देखने के लिए आप एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल कर सकते हैं. एनटीए जेईई मेन रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. भविष्य के लिए आप रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें. एनटीए परसेंटाइल स्कोर, ऑल इंडिया रैंक और जेईई मेन कटऑफ की भी जानकारी रिजल्ट में मौजूद होती है.
ऐसे होगा सीट आवंटन
जेईई मेन एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जेईई एडवांस का नतीजा जब आ जाएगा तो फिर ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी यानी जेओएसएए मुख्य भूमिका में आ जाएगी. शिक्षा मंत्रालय के तहत गठित ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी स्टूडेंट्स को सीट आवंटित करने के लिए उनकी काउंसलिंग करेगी. इस साल काउंसलिंग आनलाइन होगी और माना जा रहा है कि इसके लिए अक्टूबर का वक्त तय किया जाएगा.
कटऑफ और कॉमन मेरिट लिस्ट
एनटीए जेईई परिणाम घोषित करने के साथ ही जेईई मेन टॉपर लिस्ट भी जारी करेगा. जेईई मेन कटऑफ और उम्मीदवारों की ऑल इंडिया रैंक भी परिणाम के साथ मेंशन की जाएगी. जेईई मेन रैंक सूची 2020 के टॉप ढ़ाई लाख उम्मीदवार जेईई एडवांस 2020 के लिए पात्र होंगे.
आंसर की 8 सितंबर को हुई थी जारी
जेईई मेन परीक्षा की आंसर की 8 सितंबर की रात को जारी कर दी गई थी. आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करवाने की प्रक्रिया भी गुरुवार (10 सितंबर) को खत्म हो गई. ऐसे में अब सिर्फ रिजल्ट और रिवाइज्ड आंसर-की का इंतजार है. इस बार एनटीए ने हर आंसर को चुनौती देने के लिए लगने वाली फीस को भी एक हजार रुपये से घटाकर 200 रुपये प्रति आंसर कर दिया है.
Posted By: Utpal kant