Jharkhand TET 2024 Notification Released: झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है, यह अधिसूचना झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानि कि JAC द्वारा दी गई है. ऐसे में जानें कब से शुरू होगी पंजीकरण की प्रक्रिया और इस परीक्षा से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.
कब शुरू होगा झारखंड TET का पंजीकरण?
झारखंड टीईटी यानि कि शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू हो जाएगी और इसकी अंतिम तिथि 22 अगस्त होगी. बता दें कि पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन माध्यम से ही होगी.
झारखंड टीईटी परीक्षा के लिए कितना है आवेदन शुल्क?
झारखंड टीईटी परीक्षा के लिए जैक की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार आवेदन शुल्क अलग अलग वर्गों के अनुसार निर्धारित है. सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 1300 रुपए है, और दिव्यांग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन की फीस 700 रुपए है.
क्या है Jharkhand TET परीक्षा का पैटर्न?
झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जैक की ओर से एक एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया जाता है और यह परीक्षा ओएमआर शीट पर होती है. इसमें हर प्रश्न मल्टीपल चॉइस टाइप होता है. और खास बात ये है कि इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की निगेटिव मार्किंग नहीं होती है. लेकिन ओएमआर शीट पर किसी तरह की गड़बड़ी जैसे एक ही प्रश्न के दो विकल्पों को चुनने जैसी चीजें करने पर आंसर शीट को रिजेक्ट किया जा सकता है.
JTET के लिए क्या है आवेदन की प्रक्रिया?
1.सबसे पहले jacexamportal.in पर जाएं.
2.वेबसाइट पर जाने के बाद JAC JTET के विकल्प को चुनें.
3.JAC TET के विकल्प को चुनने के बाद अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प को चुनें.
4.अपने सारे डिटेल्स फिल करें और साथ ही सारे जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
5.फॉर्म को अच्छी तरह से भर लेने के बाद आवेदन फीस का भुगतान करें.
6.जब आप फीस का भुगतान कर देंगे तो आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा.
7.फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.
Career Trending Videos:
Also Read: Bihar Jobs: बिहार में नौकरियों की बाढ़, 22 जुलाई को इस शहर में लगेगा जॉब कैंप