जम्मू और कश्मीर सर्विस सिलेक्शन के द्वारा कांस्टेबल कीभारती क लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती की प्रक्रिया 8 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी.
विस्तार में
सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि, जम्मू और कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की ओर से पुलिस कांस्टेबल की पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती के तहत 4 हजार से भी अधिक पदों पर वैकेंसी जारी की गई है. वे उम्मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं. वे 8 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 8 अगस्त से 7 सितंबर तक जारी रहेगा. जम्मू और कश्मीर के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कांस्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू की जानी थी. लेकिन अब 8 अगस्त से शुरू की जाएगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है.
JKSSB : आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि फॉर्म अप्लाई करते समय अपने सभी दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक भरें. अंतिम में शुल्क का भुगतान करें.
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य | 700 रुपए |
ओबीसी | 700 रुपए |
एससी | 600 रुपए |
एसटी -1 | 600 रुपए |
एसटी-2 | 600 रुपए |
ईडब्ल्यूएस | 600 रुपए |
JKSSB : पदों की संख्या
पद का नाम | भर्ती संख्या |
सशस्त्र / आईआरपी | 1689 |
एसडीआरएफ | 100 |
कांस्टेबल दूरसंचार | 502 |
कांस्टेबल फोटोग्राफर | 22 |
कार्यकारी | 1249 |
कांस्टेबल कार्यकारी | 440 |
स्वयं से फॉर्म करें अप्लाई
- 1. सबसे पहले jkssb के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- 2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा.
- 3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
- 4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
- 5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- 6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.
also read- Sarkari Naukri : पंजाब सरकार की ओर से जेल वार्डर और जेल मेट्रन की भर्ती के लिए आवेदन शुरू