21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Neet PG Counselling 2022 में हो रही से स्टूडेंट्स चिंतित, उठा रहे सवाल? जानें पूरा मामला

Neet PG Counselling: नीट 2022 काउंसलिंग में हो रही देरी पर उम्मीदवारों ने अपनी चिंता जताई है साथ ही सवाल कर रहे हैं कि अगर एडमिशन इतनी देर से होने थे, तो एग्जाम पोस्टपोंड क्यों नहीं किए गए? उल्लेखनीय है कि स्टूडेंट्स ने पहले नीट पीजी 2022 को पोस्टपोंड करने की मांग की थी.

Neet PG Counselling: नीट पीजी काउंसलिंग प्रोसेस में हो रही देरी के कारण कैंडिडेट्स में नाराजगी है. बता दें कि अभी तक काउंसलिंग को लेकर कोई पुख्ता खबर नहीं आई है. हालांकि 1 सितंबर से काउंसलिंग शुरू होने की खबर जरूर है. इसी बीच, उम्मीदवारों ने रोष प्रकट किया है साथ ही सवाल उठा रहे हैं कि जब काउंसलिंग में इतनी देरी करनी ही थी तो देशभर के मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए एग्जाम स्थगित क्यों नहीं किया गया. कुछ दिनों पहले ही यह बताया गया है कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पीजी के लिए काउंसलिंग की शुरुआत 1 सितंबर से होगी. NEET Exam को हुए तीन महीने होने के बाद काउंसलिंग की डेट सामने आ रही है.

नीट पीजी 2022 एग्जाम को 40 दिनों तक स्थगित करने का अनुरोध किया था

कई NEET PG उम्मीदवारों ने मई में अधिकारियों से नीट पीजी 2022 एग्जाम को 40 दिनों तक स्थगित करने का अनुरोध किया था. इस मांग के पीछे उनका कहना था कि यह डेट नीट पीजी 2021 के लिए चल रही काउंसलिंग से टकरा रही है. उम्मीदवारों ने पीएमओ को चिट्ठी भी लिखी थी. अपनी बात रखने के लिए उन्होंने पीएम से मुलाकात करने की मांग की थी. इसके अलावा, दिल्ली समेत देश के विभिन्न शहरों में इसी को लेकर प्रदर्शन भी हुए थे. नीट पीजी एग्जाम स्थगित करने को लेकर मेडिकल उम्मीदवारों का कुछ राजनीतिक नेताओं के साथ ही FAIMA जैसे मेडिकल ग्रुप्स ने भी समर्थन किया था. लेकिन बावजूद इसके नीट एग्जाम पोस्टपोंड नहीं की गई थी. वहीं अब काउंसलिंग में इतनी देरी हो रही है तो एक बार फिर से मेडकिल कैंडिडेट अधिकारियों से सवाल कर रहे हैं.

स्टूडेंट्स कर रहे सवाल

नीट 2022 काउंसलिंग में हो रही देरी पर उम्मीदवारों ने अपनी चिंता जताई है साथ ही सवाल कर रहे हैं कि अगर एडमिशन इतनी देर से होने थे, तो एग्जाम पोस्टपोंड क्यों नहीं किए गए? उल्लेखनीय है कि स्टूडेंट्स ने पहले नीट पीजी 2022 को पोस्टपोंड करने की मांग की थी. हालांकि, इसे स्थगित नहीं किया गया. तय तारीख को एग्जाम आयोजित हुई और नीट पीजी रिजल्ट 10 दिनों के अंदर ही घोषित कर दिए गए.

Also Read: Neet PG Counseling 2022: नीट पीजी काउंसलिंग एक सितंबर से, पढ़ें पूरी डिटेल
इस वजह से काउंसलिंग में हो रही देरी

नीट पीजी काउंसलिंग में हो रही देरी के पीछे का कारण यह माना जा रहा है कि 2 अगस्त से सरकारी संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कैटेगरी के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई होनी है. पिछले साल भी कुछ उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया कोटा (AIQ) में EWS आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिका दायर की थी. इसमें कहा गया था कि इससे मेधावी स्टूडेंट्स का नुकसान होगा. वहीं, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) के नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, ये सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, डीम्ड यूनिवर्सिटीज में एक सितंबर से शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें