-
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का फार्मूला तय
-
56 लाख परीक्षार्थी का जुड़ा है भविष्य
-
अंकों में सुधार के लिए आगे भी परीक्षा दे सकेंगे छात्र
UP Board 10th, 12th Exam Result 2021:यूपी बोर्ड की 10वीं और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट निकालने के फार्मूले तैयार कर लिया गया है. इस फार्फूले के तहत 56 लाख से अधिक परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा दिए प्रमोट कर दिया जाएगा. यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि, 10वीं का रिजल्ट 9वीं के 50 फीसद अंकों, 10वीं के प्री बोर्ड परीक्षा के 50 फीसदी अंकों को जोड़कर तैयार किया जाएगा. वहीं, इंटरमीडिएट का रिजल्ट 10वीं के कुल अंकों के औसत का 50 फीसदी, 11वीं से 40 फीसदी और 12वीं प्री बोर्ड के 10 फीसदी के अंकों को जोड़कर तैयार किया जाएगा.
56 लाख स्टूडेंट्स के भाग्य का फैसलाः यूपी बोर्ड के इस फैसले के बाद 10वीं और 12वीं (इंटर) के करीब 56 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट बनना शुरू हो जाएगा. बता दें, एक जून को सीबीएसई (CBSE) की बोर्ड परीक्षाएं (Board Examination) रद्द होने के बाद यूपी सरकार ने भी इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद्द करने की घोय़णा कर दी थी. वहीं, हाईस्कूल की परीक्षा पहले ही रद्द की जा चुकी थी.
सुधार की रहेगी गुंजाइशः यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि, नये फार्मूले के तहत जारी हो रहे रिजल्ट में मेरिट लिस्ट नहीं जारी होगी. ऐसे में जो भी परीक्षार्थी अंकों में सुधार करना चाहेंगे उनके लिए आगे की गुंजाइश जारी रहेगी. वो किसी भी विषय में या पूरे विषय में आगे की परीक्षा दे सकेंगे. इसके अलावा अगर कोई परीक्षार्थी लिखित परीक्षा में न्यूनतम पास मार्क नहीं ला पाया है और वो प्रैक्टिकल में पास है, तो उसे भी प्रमोट कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि, सीबीएसई बोर्ड (CBSC Board) ने बीते 17 जून को 12वीं के रिजल्ट के फॉर्मूले की घोषणा कर दी थी. इसी फार्फूले के आधार पर करीब 12 लाख छात्रों का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. इधर, कानूनी दांव से बचने के लिए इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम में बदलाव किया जा सकता है. क्योंकि, अधिनियम कहता है कि, लिखित परीक्षा के माध्यम से ही रिजल्ट तैयार होना चाहिए.
Posted by; Pritish Sahay