प्रभात खबर डिजिटल फ्रीलांस जर्नलिज्म करने वालों, मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट्स, सिटिजन जर्नलिस्ट और न्यूज के पारखी आम लोगों के लिए भी सुनहरा मौका लेकर आया है. इसमें अपना काम दिखाने का और उससे आर्थिक लाभ का भी अवसर है.
अगर आपके पास कोई ब्रेकिंग न्यूज है, आप उसे पब्लिश कराना चाहते हैं, तो प्रभात खबर डिजिटल आपकी आवाज बनेगा. आपकी न्यूज की सामाग्री, वीडियो, फोटो समेत प्रभात खबर के ईमेल आईडी pkcj@prabhatkhabar.in पर भेज दें. साथ ही अपना बैंक डिटेल भी साथ में अटैच करें. ताकि आपकी प्रोत्साहन राशि प्रति खबर 500 रुपए आप तक पहुंच सके.
भ्रामक, एक पक्षीय खबरों का नहीं होगा प्रकाशन
न्यूज के बारे में तो आप जानते ही हैं. तथ्य सच हों, अगर खबर में दो पक्ष हैं तो दोनों की बात खबर में आए. भ्रामक, एक पक्षीय सामग्री न ही भेजें तो बेहतर. आपका समय भी कीमती है, हमारा भी.
प्रकाशित होने वाली खबरों पर ही मिलेगी प्रोत्साहन राशि
आपकी ओर से भेजी गई खबरों के प्रभात खबर डिजिटल की सीनियर टीम स्क्रीनिंग करेगी. अगर खबरें यथोचित होंगी तो उनका प्रकाशन होगा. सिर्फ प्रकाशन होने की स्थिति में ही प्रोत्साहन राशि का भुगतान होगा.
भेजने के 7 दिनों भीतर प्रकाशन होना होगा तो हो जाएगा, नहीं तो नहीं होगा
हम प्रयत्न करेंगे प्रकाशित न हो पाने वाली खबरों के बारे में आपको ईमेल से सूचना दे दें. लेकिन आपके भेजने के 7 दिनों के भीतर अगर आपकी खबर पब्लिश नहीं होती और ईमेल भी नहीं आता तो आप मानकर चलें कि प्रभात खबर उसे पब्लिश नहीं करेगा.
एक्सक्लूसिव कंटेंट का ही होगा प्रकाशन
जैसा कि हम सब जानते हैं कि डिजिटल जगत में सूचनाओं की बाढ़ रहती है. आए दिन सोशल मीडिया पर किसी एक कंटेंट पर कई लोग दावा करते नजर आते हैं. ऐसे में आप यह सुनिश्चित कर लें कि आप जो खबर या वीडियो प्रभात खबर को भेज रहे हैं, वह एक्सक्लूसिव हो. किसी और मीडिया प्लेटफॉर्म पर वह खबर प्रभात खबर से पहले पब्लिश नहीं हुई हो.
किन खबरों को मिलेगी प्राथमिकता
रिपोर्ट का फॉर्मेट टेक्स्ट, वीडियो या टेक्स्ट+वीडियो दोनों हो सकता है. रिपोर्ट के साथ अगर उस खबर से संबंधित वीडियो (कम से कम 3 मिनट का या उससे अधिक) भी है, तो आपकी खबर को प्राथमिकता दी जाएगी.
आपका कंटेंट कहां पर पब्लिश होगा
प्रभात खबर के डिजिटल प्लेटफॉर्म prabhatkhabar.com पर आपका कंटेंट प्रकाशित होगा. प्रक्रिया बेहद आसान है. आप अपना कंटेंट Gmail से भेज सकते हैं. वीडियो फाइल लंबी है, तो उसे ड्राइव में डालकर pkcj@prabhatkhabar.in मेल पर शेयर कर सकते हैं. वीट्रांसफर नाम के टूल से भी आप इसी ईमेल आईडी पर शेयर कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें
21 जनवरी 2025 को शाम 4 बजे हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक, होंगे कई अहम फैसले
अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, झारखंड सरकार को नोटिस
काम करने लगा मंईयां सम्मान का पोर्टल, महिलाओं के खाते में फिर आएंगे 2500 रुपए, जानें कब
13 जिलों में बदल गए पेट्रोल के भाव, जानें आज आपके यहां कितने में मिलेगा 1 लीटर पेट्रोल