Reet Exam 2022: रीट परीक्षा (REET Exam 2022) परीक्षार्थियों और अन्य यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से ग्वालियर से देहर का बालाजी (जयपुर) के बीच परीक्षा के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 04197, ग्वालियर-धेहर का बालाजी (जयपुर) टेस्ट स्पेशल अनारक्षित ट्रेन शुक्रवार 22.07.22 को 21.25 बजे ग्वालियर से निकलेगी और धेहर का बालाजी से निकलेगी. अगले दिन 04.25 बजे (जयपुर) पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04198, देहर का बालाजी (जयपुर)-ग्वालियर टेस्ट स्पेशल अनारक्षित ट्रेन वापसी यात्रा पर शनिवार 23.07.22 को देहर का बालाजी (जयपुर) से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 04.15 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में मुरैना, धौलपुर, आगरा कैंट, अछनेरा, भरतपुर, बांदीकुई, दौसा, गेटोर जगतपुरा, गांधीनगर जयपुर और जयपुर रेलवे स्टेशनों पर ठहरेगी.
इधर उम्मीदवारों की सुविधा के लिए रेलवे ने दिल्ली जंक्शन (पुरानी दिल्ली) और सीकर के बीच भी परीक्षा के लिए विशेष अनारक्षित ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ट्रेन नंबर 04096, दिल्ली जंक्शन-सीकर टेस्ट स्पेशल अनारक्षित ट्रेन 22.07.2022 और 23.07.2022 को दिल्ली जंक्शन से रात 11.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 07.55 बजे सीकर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04095, सीकर-दिल्ली जंक्शन परीक्षा स्पेशल अनारक्षित ट्रेन 23.07.2022 और 24.07.2022 को सीकर से शाम 07.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 04.00 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. यात्रा के दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, खयेरथल, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, दहर का बालाजी और रिंगस रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
आरईईटी परीक्षार्थियों और अन्य यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे हिसार-खाटीपुरा (जयपुर) के बीच एक विशेष ट्रेन चला रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 04707, हिसार-खाटीपुरा (जयपुर) परीक्षण विशेष ट्रेन 22.07.22 और 23.07.22 को हिसार से 22.20 बजे प्रस्थान कर 07.10 बजे जयपुर पहुंचेगी. 08.10 बजे खातीपुरा पहुंचें. इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 04708, खातीपुरा (जयपुर)-हिसार टेस्ट स्पेशल ट्रेन 23.07.22 और 24.07.22 को 19.00 बजे खातीपुरा से 19.35 बजे जयपुर पहुंचेगी और 19.45 बजे हिसार से निकलेगी. यह ट्रेन सतरोद, हांसी, भवानी खेड़ा, भिवानी, चरखी दादरी, झड़ली, कोसली, रेवाड़ी, कुंड, अटेली, नारनौल, डबला, नीम का थाना, कावंत, श्रीमाधोपुर, रिंगस, गोविंदगढ़, मलिकपुर, चौमू सामोद, धेहर से गुजरती है. यह दोनों दिशाओं में बालाजी, जयपुर, गांधीनगर जयपुर और गेटोर जगतपुरा रेलवे स्टेशनों पर ठहरेगी.