18 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri 2022: बिना एक्जाम लिखे पा सकते हैं ये सरकारी नौकरियां, मिलेगी तगड़ी सैलरी

Sarkari Naukri 2022, Get these Government Jobs Without any Exam: आज हम आपको ऐसी सरकारी नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे और बिना एक्जाम दिए पा सकते हैं.इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी परीक्षा के किया जाता है. इन पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति उनके दसवीं के मार्क्स के आधार पर की जा है.

Sarkari Naukri 2022: सरकारी नौकरी पाने की इच्छा कई युवा रखते है. रेलवे, बैंकिंग, एसएससी जैसी परीक्षाओं के लिए छात्र फॉर्म भरते हैं. प्राइवेट जॉब की तलाश करने वाले ज्यादातर युवा अक्सर इस बात से परेशान रहते हैं कि किसी भी कंपनी में उनकी एंट्री सिर्फ इसलिए नहीं हो पाती, क्योंकि उनके पास अनुभव नहीं होता है. आज हम आपको ऐसी सरकारी नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे और बिना एक्जाम दिए पा सकते हैं.

आर्मी और नेवी

एनसीसी के ए सर्टिफिकेट से उम्मीदवार सीएसएम (कंपनी सार्जेंट मेजर) तक का पद हासिल कर सकते हैं, जबकि बी सर्टिफिकेट से जेयूओ और सी सर्टिफिकेट से सीएसयूओ (कंपनी सीनियर अंडर ऑफिसर) का पद पा सकते हैं. एनसीसी से ‘सी’ सर्टिफिकेट प्राप्त छात्रों को सेना, अर्धसैनिक बलों के अलावा विभिन्न सरकारी नौकरियां पाने पाने में आसानी रहती है.

पीएसयू

लगभग पीएसयू में गेट के स्कोर के आधार पर जॉब मिलती है. कुछ ही पीएसयू हैं जो गेट के बगैर भर्ती करती हैं. गेट के बगैर होने वाली ज्यादातर भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट यानी संविदा पर होती है. ज्यादातर नवरत्न पीएसयू में परमानेंट टाइप की जॉब होती है. वैसे नौकरी के लिए जारी किए जाने वाले विज्ञापन में सारा विवरण हतोा है कि जॉब परमानेंट है या फिर संविदा पर. संविदा पर जो जॉब होती हैं, उनमें महीने की सैलरी फिक्स होती है जबकि परमानेंट सैलरी में पे स्केल होता है. कॉन्ट्रैक्ट आमतौर पर 1-3 सालों के लिए होता है. पीएसयू में जॉब रेग्युलर करने की भी उम्मीद होती है. सेल, गेल, एनटीपीसी जैसे पीएसयू में आप गेट के स्कोर के माध्यम से सरकारी नौकरी पा सकते हैं.

शिक्षक

अगर आप अपने भविष्य में टीचर बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ग्रेजुएशन के बाद बीएड (B.Ed) करना होगा। यदि आप भी बीऐड करते हैं, तो इसके माध्यम से आप एक अच्छी नौकरी हासिल करने के काबिल हो जाते हैं. इसके अलावा B.Ed का दूसरा नाम “बैचलर ऑफ एजुकेशन” है जो शिक्षा के लिए जरूरी माना गया है. आपको बता दें बीएड की परीक्षा पास करने के बाद बिना परीक्षा दिए कई स्कूलों में स्कोर के आधार पर नियुक्ति हो सकती है.

पोस्ट ऑफिस ग्रामीण डाक सेवक

ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी परीक्षा के किया जाता है. पोस्ट ऑफिस द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी की जाती है, जिससे इस पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति उनके दसवीं के मार्क्स के आधार पर की जाती है. इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के दसवीं के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाता है और इस मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाने वाले अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जाता है.

हाई कोर्ट और सिविल कोर्ट में टाइपिस्ट की जॉब

कोर्ट में टाइपिस्ट की जॉब के लिए डायरेक्ट रेक्रूटमेंट की जाती है. इसके लिए ज्यादातर कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाती है, पर टाइपिंग टेस्ट जरूर ली जाती है. हाई कोर्ट और सिविल कोर्ट में टाइपिस्ट की जॉब आप बिना परीक्षा दिए पा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें