Sarkari Naukri For 10th Pass: अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है, इनकम टैक्स विभाग में अटेंडेंट के पद पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए महज 10वीं पास लोग भी आवेदन कर सकते हैं. बता दें, कि इस भर्ती में जो उम्मीदवार चयनित होंगे उन्हें 56000 रुपए प्रति माह तक का वेतन मिलेगा, ऐसे में जानें कब और कैसे आप कर सकते हैं इस भर्ती के लिए आवेदन एवं इससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.
इनकम टैक्स विभाग में कितने पदों पर कितनी वैकेंसी?
इनकम टैक्स विभाग द्वारा निकाले गए इस भर्ती में कुल 25 पदों पर नियुक्ति होगी, बता दें कि इस भर्ती के 25 सीट विभिन्न श्रेणियों के हिसाब से बांटे गए हैं, जैसे कि 13 सीट जनरल लोगों के लिए है, 6 ओबीसी के लिए, 2 ईडब्ल्यूएस के लिए, 3 एससी के लिए और 1 एसटी वर्ग के लोगों के लिए.
इनकम टैक्स की भर्ती के लिए क्या है योग्यता?
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना अनिवार्य है, बात करें अगर आयु सीमा की तो इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए, हालांकि ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए विशेष छूट दी गई है.
इनकम टैक्स विभाग की भर्ती में क्या होगी चयन प्रक्रिया?
इनकम टैक्स विभाग द्वारा निकाली गई इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन पूर्ण रूप से एक लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा जिसका आयोजन 6 अक्टूबर को किया जाएगा. बात करें परीक्षा के सिलेबस की तो इस परीक्षा में रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, और जनरल अवेयरनेस के प्रश्न होंगे, कुल 100 प्रश्न होंगे जिनमें हर सही उत्तर के लिए आपको 3 अंक दिए जाएंगे और हर गलत उत्तर पर 1 अंक कटेगा.
इनकम टैक्स विभाग में कैसे करें आवेदन?
1. सबसे पहले tnincometax.gov.in की वेबसाइट पर जाएं.
2. आवेदन फॉर्म का लिंक चुनें.
3. अपनी सारी जानकारियां फिल करें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
4. अपने सभी जानकारियों को चेक कर लें और फॉर्म को सबमिट कर दें.
5. आपका आवेदन फॉर्म आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर लें.
Also Read: Sarkari Naukri: बिना एग्जाम दिए डिप्टी ऑफिसर बनने का मौका, एक लाख तक होगी सैलरी
Also Read: Jharkhand Sarkari Naukri: झारखंड में स्टेनोग्राफर के लिए 455 पदों पर भर्ती, जल्द कर लें अप्लाई