13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri: ITBP में 545 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन

ITBP में 545 पदों पर कांस्टेबल के लिए भर्ती निकाली गई है जिसके लिए 10वीं पास लोग भी आवेदन कर सकते हैं, ऐसे में देखें इस भर्ती से जुड़ी डिटेल्स.

Sarkari Naukri For 10th Pass In ITBP: अगर आप 10वीं पास हैं और आईटीबीपी में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है, आईटीबीपी यानि कि भारत तिब्बत पुलिस सीमा ने कांस्टेबल ड्राइवर के लिए कुल 545 पदों पर भर्ती निकाली है, ऐसे में जानें इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां.

ITBP की भर्ती के लिए क्या है योग्यता?

आईटीबीपी की इस खास भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना अनिवार्य है साथ ही उनके पास अपना ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए. बात करें अगर उम्र सीमा की तो इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए और अधिकतम 27 साल, हालांकि ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के लिए विशेष छूट है.

ITBP में कांस्टेबल की भर्ती के लिए कैसे होगा सिलेक्शन?

आईटीबीपी की इस कांस्टेबल भर्ती के लिए सबसे पहले PET यानि कि शारीरिक दक्षता परीक्षा और PST यानि कि शारीरिक मानक परीक्षण होगा, इसके बाद एक लिखित परीक्षा होगी, जो इसे पास करेंगे उन्हें फिर अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा और इसके बाद एक ड्राइविंग टेस्ट भी देना होगा. ड्राइविंग टेस्ट पास होने के बाद उम्मीदवारों का एक मेडिकल टेस्ट होगा और इसी के आधार पर अंत में एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

ITBP Constable के लिए कितना होगा आवेदन शुल्क?

आईटीबीपी में कांस्टेबल की भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग वालों की 100 रुपए देने हैं और बाकी सभी वर्ग के लोगों के लिए ये परीक्षा निशुल्क है. बता दें कि आवेदन और शुल्क का भुगतान दोनों ही पूर्ण रूप से ऑनलाइन माध्यम से होंगे.

ITBP Constable के लिए कैसे करें आवेदन?

1. सबसे पहले आईटीबीपी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर के अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज करें.
3. अपना फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें.
4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
5. आपका फॉर्म आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा, उसे डाउनलोड कर के रख लें.

Also Read: Sarkari Naukri: रेलवे में 10वीं पास लोगों के लिए 5000 से ज्यादा नौकरियां, देखें डिटेल्स

Also Read: RRB NTPC Salary In-Hand: रेलवे कि एनटीपीसी परीक्षा पास करने के पर इन-हैंड सैलरी कितनी मिलेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें