17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri, NBE Notification 2020 out: नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जाम में आई वैकेंसी, सीनियर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, स्टेनो आदि पदों के लिए अभी करें आवेदन

Sarkari Naukri, NBE Notification 2020 out: नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जाम (NBE) ने विभिन्न पदों में भर्ती के लिए NBE 2020 नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत सीनियर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, स्टेनो और अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के तहत राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट www.natboard.edu.in पर नोटिफिकेशन जारी की है.

Sarkari Naukri, NBE Notification 2020 out: नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जाम (NBE) ने विभिन्न पदों में भर्ती के लिए NBE 2020 नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत सीनियर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, स्टेनो और अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के तहत राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट www.natboard.edu.in पर नोटिफिकेशन जारी की है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया natboard.edu.in पर शुरू कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट में जा कर NBE 2020 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आप यहाँ educational qualification, age limit, selection criteria, exam pattern, salary और अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

एनबीई भर्ती 2020: ओवरव्यू

संगठन का नाम राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड, NBE पद

  • 1) वरिष्ठ सहायक, एसए

  • 2) कनिष्ठ सहायक

  • 3) कनिष्ठ मुनिम

  • 4) आशुलिपिक

कुल रिक्ति 90

  • 11 जुलाई 2020 से आवेदन करने की तिथि शुरू

  • 31 जुलाई 2020 तक आवेदन करने की अंतिम तिथि

  • विज्ञापन संख्या – 21005 / RECT / 2020

  • चयन प्रक्रिया – सीबीटी, स्किल टेस्ट

  • आधिकारिक साइट www.natboard.edu.in/

NBE रिक्ति 2020: रिक्त स्थान

एनबीई भर्ती 2020 के तहत कुल 90 रिक्तियां जारी की गई हैं। हालाँकि, पूर्व सूचना के बिना रिक्तियों की संख्या बढ़ सकती है और घट सकती है। पोस्ट वार रिक्ति (पोस्ट वार रिक्ति) इस प्रकार हैं:

एनबीई भर्ती 2020: रिक्ति

पोस्ट-रिक्तियां

  • वरिष्ठ सहायक – 18

  • कनिष्ठ सहायक – 57

  • आशुलिपिक – 8

  • कनिष्ठ लेखाकार – 7

एनबीई भर्ती 2020: महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • 90 रिक्त पदों के लिए एनबीई भर्ती 2020 महत्वपूर्ण तिथियां

  • पात्रता की तारीख 31-Jul-2020

  • 11-Jul-2020 लागू करने के लिए तारीख शुरू

  • 31-जुलाई-2020 लागू करने की अंतिम तिथि

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) दिनांक 31-अगस्त-2020

  • एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख अधिसूचित की जाए

  • स्किल टेस्ट 20-Sep-2020 की तारीख

NBE 2020 ऑनलाइन अप्लाई के स्टेप्स

  • Step-1: सबसे पहले, सभी आवेदकों को TCS द्वारा आयोजित किए जाने वाले कंप्यूटर आधारित टेस्ट में उपस्थित होने के लिए खुद को register करना होगा. टीसीएस की वेबसाइट पर जाने के लिए Click Here, जहां आप register कर सकते हैं.

  • Step-2: यूजर आईडी और पासवर्ड बनाकर रजिस्टर करें.

  • Step-3: अब लॉगिन करें, उस पोस्ट को चुनें जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं.

  • Step-4: व्यक्तिगत विवरण, शिक्षा योग्यता, और अन्य संपर्क विवरण जैसे सभी विवरणों को भरकर आवेदन पत्र को पूरा करें, उम्मीदवारों को अपना स्वयं का functional mobile number और वैध और सक्रिय व्यक्तिगत ईमेल आईडी देना चाहिए. एनबीई आवेदन जमा करने के बाद मोबाइल नंबर और ईमेल पते को बदलने के लिए किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं है.

  • Step-5: हस्ताक्षर, फोटोग्राफ और आवश्यक प्रमाणपत्र अपलोड करें.

  • Step-6: भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें. अंत में, भरे हुए NBE भर्ती आवेदन पत्र 2020 का प्रिंट आउट लें.

  • Step-7: इसके अलावा, आगे के उपयोग के लिए अपने NBE भर्ती फॉर्म को ले जाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें