Sarkari Naukri: बैंक में नौकरी करना कई लोगों का सपना होता है, ऐसे में आज हम आप आपको बताएंगे सेंट्रल बैंक की एक ऐसी बहाली के बारे में जिसके लिए 7वीं पास लोग भी आवेदन कर सकते हैं. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने फैकल्टी, ऑफिस असिस्टेंट, अटेंडर, और चौकीदार के पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, ऐसे में जानें इस भर्ती से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.
सेंट्रल बैंक में किन पदों पर कितनी नियुक्तियां?
बता दें कि सेंट्रल बैंक की इस भर्ती के तहत फैकल्टी के लिए 3 पद हैं, ऑफिस अटेंडेंट के लिए 5, अटेंडर के लिए 3 और चौकीदार के लिए 2 पद निर्धारित किए गए हैं.
इस भर्ती के लिए क्या है योग्यता?
सेंट्रल बैंक की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अलग पदों के अनुसार योग्यता तय की गई है. फैकल्टी के पद के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है, साथ ही उनके पास कंप्यूटर की अच्छी समझ होनी चाहिए. ऑफिस असिस्टेंट के पद के लिए उम्मीदवारों के पास बीए, बीकॉम, या बीएससी कंप्यूटर साइंस की डिग्री होनी चाहिए. अटेंडर के पोस्ट के लिए उम्मीदवारों का मैट्रिक पास होना अनिवार्य है और वहीं चौकीदार के पद के लिए 7वीं पास लोग भी आवेदन कर सकते हैं. बात करें अगर उम्र सीमा की तो इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु है 22 साल और अधिकतम आयु है 40 साल.
Also Read: Top 5 Sarkari Naukari 2024: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, भरें ये 5 सरकारी भर्ती फॉर्म
सेंट्रल बैंक में नौकरी पर कितना होगा वेतन?
सेंट्रल बैंक की इस भर्ती में पदों के अनुसार वेतन तय किया गया है. फैकल्टी को 30,000 रुपए, ऑफिस अटेंडेंट को 20,000 रूपए, अटेंडर को 14,000 रुपए और चौकीदार को 12,000 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा.
सेंट्रल बैंक में नौकरी के लिए कैसे करें आवेदन?
1. सबसे पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2. वेबसाइट से आवेदन फॉर्म की लिंक पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स भरें.
3. डिटेल्स भरने के बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
4. डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
5. आपका फॉर्म आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर के अपने पास रख लें.
Also Read: IIT Bombay में हुआ हाई-पैकेज प्लेसमेंट, छात्रों को मिला करोड़ों का ऑफर