लाइव अपडेट
संयुक्त सिविल सेवा पीटी के लिए प्रवेश पत्र जारी
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने संयुक्त सिविल सेवा पीटी के लिए अनंतिम प्रवेश पत्र जारी कर दिया है.परीक्षा (विज्ञापन संख्या-01/2024) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर.जेपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in से उम्मीदवार लॉगिन के माध्यम से अपने प्रवेश पत्र देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
DLED: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड परीक्षा वर्ष 2024 के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है. डीएलएड प्रशिक्षण सत्र 2023-25 के प्रथम वर्ष एवं सत्र 2022-24 के द्वितीय वर्ष के परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं. बिना विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन फॉर्म जमा करने की तिथि 12 से 15 मार्च तक है. विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म 16 से 21 मार्च तक भरा जायेगा. विलंब शुल्क हर परीक्षार्थी के लिए 175 रुपए होगा. समिति ने कहा है कि परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म निर्धारित तिथि तक फॉर्म भर सकते हैं.
Sarkari Naukri-Result 2024 Live: ग्रेजुएट्स के लिए आई बंपर नियुक्ति
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में पर्सनल असिसटेंट और कर्मचारी राज्य बीमा निगम में नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती के लिए दो महत्वपूर्ण अधिसूचनाएं जारी की हैं. UPSC के इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 2253 पदों पर बहाली होगी. दोनों रिक्तियों के लिए पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट यूपीएससी ऑनलाइन (upsconline.nic.in) पर शुरू हो गए हैं.
Sarkari Naukri-Result 2024 Live: आज जारी होगा जेपीएससी प्री परीक्षा का एडमिट कार्ड
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने सोमवार को जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा सिटी स्लिप जारी कर दी. उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र (JPSC Prelims Admit Card 2024) आज मंगलवार 12 मार्च 2024 से परीक्षा की तिथि तक डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवार जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड jpsc.gov.in पर देख सकते हैं.